Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:23 IST, January 18th 2025

26 जनवरी से पहले J&K में दहशतगर्दी की साजिश? किश्तवाड़ में एक्टिव 4 आतंकियों के पोस्टर जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक्टिव 4 आतंकवादियों का पोस्टर जारी किया गया है। इन आतंकियों पर 5 लाख का इनाम घोषित है।

Reported by: Digital Desk
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 5 आतंकियों के पोस्टर जारी किए। | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ में सक्रिय 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की है। इन चारों आतंकवादियों पर 5 लाख का इनाम घोषित है। ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से हैं। बता दें, इस समूह ने डोडा और किश्तवाड़ में भारतीय सेना पर तीन-दो हमले किए हैं। इसके साथ ही विलेज डिफेंस ग्रुप के सदस्यों पर एक हमला किया है।

कठुआ-उधमपुर-डोडा-किश्तवाड़ इलाके में पाकिस्तानी आतंकवादी 08 महीने से ज्यादा समय से सक्रिय हैं। रिपोर्ट के अनुसार, चारों आतंकवादियों की पहचान सैफुल्लाह, फरमान, आदिल और बाशा के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चारों आतंकियों का पोस्टर उर्दू और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में छपवाकर सार्वजनिक कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वहां की आम नागरिकों से इन आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है।

मुखबिरों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मुखबिरों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह कदम क्षेत्र में आतंकवाद को रोकने के लिए एक बड़े प्रयास का हिस्सा है, जहां पिछले साल आतंकी हमलों में वृद्धि देखी गई थी।

बता दें, जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला आतंकवादी समूहों के निशाने पर रहा है, जहां 10 नवंबर को हुई मुठभेड़ में सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) की मौत हो गई थी और तीन जवान घायल हो गए थे। 7 नवंबर को किश्तवाड़ में दो विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) भी मारे गए थे, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी समूह 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली थी।

इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस और STF को चकमा दे गया बमबाज गुड्डू मुस्लिम, सैयद वसीउद्दीन बनकर दुबई भागने की खबर; शाइस्ता परवीन भी हो सकती है साथ

अपडेटेड 22:15 IST, January 18th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: