Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:10 IST, January 18th 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे- पुलिस

माओवादियों ने स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 जनवरी को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए, जो पहले बताई गई संख्या से छह अधिक है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीजापुर | Image: ANI/File

माओवादियों ने स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 जनवरी को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए, जो पहले बताई गई संख्या से छह अधिक है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ दक्षिण बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर इलाके के घने जंगल में हुई थी, जिसके बाद माओवादियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर एक और सेंट्रल रीजनल कमेटी कंपनी की पांच महिलाओं सहित 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। 

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी ने एक बयान में कहा है कि मुठभेड़ में तेलंगाना राज्य कमेटी के सदस्य दामोदर समेत 18 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने बयान में कहा है कि वे मुठभेड़ के दौरान मुठभेड़ स्थल से छह शवों को अपने साथ ले जाने में सफल रहे। 

उन्होंने कहा, 'यह माओवादियों के लिए उनके गढ़ में एक बड़ा झटका है।' सुंदरराज ने कहा कि नक्सली सुरक्षा बलों के हताहत होने का दावा कर रहे हैं और मुठभेड़ के दौरान ग्रामीणों पर अत्याचार का आरोप लगा रहे हैं, ताकि अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा सकें।सुंदरराज ने कहा, 'आरोप पूरी तरह निराधार हैं। हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे और माओवादी खतरे का अंत सुनिश्चित करेंगे।' 

अपडेटेड 23:10 IST, January 18th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: