Download the all-new Republic app:

Published 22:49 IST, December 10th 2024

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश, जर्मन पिस्तौल, आभूषण और नकदी बरामद

UP News: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस से मुठभेड़ में एक कुख्यात इनामी बदमाश मारा गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Representative Image | Image: Shutterstock

UP News: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस से मुठभेड़ में एक कुख्यात इनामी बदमाश मारा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने बताया कि डकैती के चार मामलों में वांछित और 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल बुढ़ाना इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अजय को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उसने पुलिस दल पर गोलीबारी की जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली लगने से उसकी मौत हो गयी।

सिंह ने बताया कि अजय डकैती के चार मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

उन्होंने बताया कि अजय के पास से एक जर्मन पिस्तौल, आभूषण और नकदी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: सर्दियों की मांग, बांग्लादेश जैसे देशों को निर्यात से अंडे की कीमतों में उछाल



 

Updated 22:49 IST, December 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.