Download the all-new Republic app:

Published 23:45 IST, September 25th 2024

लखनऊ एक्सप्रेसवे से 20 फुट नीचे गिरा वाहन, एक की मौत; नौ लोग घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराता हुआ 20 फुट नीचे जा गिरा।

Follow: Google News Icon
×

Share


20 फुट नीचे गिरा वाहन | Image: ANI

उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराता हुआ 20 फुट नीचे जा गिरा। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ अन्य जख्मी हैं। इस संबंध में थाना डौकी प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि वाहन में कुल दस लोग सवार थे। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) फतेहाबाद अमरदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से सभी को वाहन से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घायलों को डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य नौ लोगों का उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में थाना डौकी प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि वाहन में कुल दस लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। 


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:45 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.