Download the all-new Republic app:

Published 14:41 IST, October 14th 2024

Uttar Pradesh: पटाखे फोड़ने को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा,एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के एक गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
×

Share


Fight between two parties over bursting crackers | Image: Representational

उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के एक गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि…

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि रविवार की रात थाना शेरगढ़ के सेही गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर व लाठी-डण्डे बरसाए गए। इस दौरान प्रतिवादी पक्ष ने वादी पक्ष के ठाकुर लाल के चचेरे भाई संजू (45) को पकड़ लिया।

उन्होंने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। संजू के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि ठाकुर लाल ने डालू उर्फ डालचंद और उसके तीन बेटों मुकेश, सुरेश व राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि अब गांव में शांति है तथा पुलिस चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें - शोध: क्या तोता पालन से वन्यजीव प्रजातियों की सुरक्षा होती है?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:41 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.