पब्लिश्ड 11:47 IST, August 31st 2024
UP: देवरिया में बड़ा हादसा! वैन की टक्कर से 3 लोगों की मौत, 4 घायल
UP: देवरिया में एक वैन ने तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read
UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में एक वैन ने तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
गौरी बाजार थाना प्रभारी डीके मिश्र ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक पिकअप वैन ने तीन मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
मिश्र के मुताबिक, मृतकों की पहचान रत्नेश (24), राजू (28) और साहिल (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर इनकी हालत स्थिर बता रहे हैं।
मिश्र के अनुसार, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 11:47 IST, August 31st 2024