Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:17 IST, January 8th 2025

'वह संस्कृति जो ईश्वर की सत्ता को सभी रूपों में स्वीकर करती है वही सनातन...', स्वामी अवधेशानंद गिरी ने विस्तार से समझाया

रिपब्लिक TV के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने सनातन संस्कृति की गहराइयों को उजागर किया।

Reported by: Nidhi Mudgill
स्वामी अवधेशानंद गिरि | Image: Republic

Republic Mahasammelanm: महाकुंभ 2025 को लेकर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 'महाकुंभ महासम्मेलन' आयोजित किया है। इस खास सम्मेलन में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने सनातन संस्कृति की गहराइयों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि, 'वह संस्कृति, जो ईश्वर की सत्ता को सभी रूपों में स्वीकार करती है, वही सनातन है।' 

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में CM योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे, जहां उन्होंने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों, इसके महत्व समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखें। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं और वक्फ बोर्ड के उस दावेदारी पर भी करारा जवाब दिया जिसमें बीते दिनों यह कहा गया था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है।

वक्फ बोर्ड है या माफिया? CM योगी की दो टूक 

वक्फ बोर्ड से जुड़े सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, मैं कभी-कभी आश्चर्य होता हूं कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफिया बोर्ड बन गया है। मगर याद रखना एक-एक इंच जमीन हम वापस लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया गया है।

वक्फ से एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे-CM योगी 

सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार पूरी 1369 फसली से लेकर अब तक की एक-एक राजस्व जमीन की जांच करा रही है और जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उसकी एक-एक इंच जमीन वापस करेंगे। उस पर गरीबों के मकान अस्पताल और शिक्षण संस्थान बनाएंगे।

महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी, योगी का जवाब 

जब रिपब्लिक के एडिटर ने चीफ अर्नब गोस्वामी ने सीएम योगी से ये सवाल किया कि कुछ मुस्लिम धर्म गुरु दावा कर रहे हैं कि वक्फ की जमीन पर महाकुंम का आयोजन किया जा रहा है। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वाले लोग अपनी गनीमत देखो, अपनी खाल बचा लो यही बड़ी बात होगी। जब इनका बीज भी नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे पहले की है।

मंदिर-मस्जिद के विवाद पर क्या बोले CM योगी 

CM योगी ने मंदिर-मस्जिद के विवादों और वर्कशिप एक्ट पर कहा कि पुराना जख्म का उपचार होना बहुत आवश्यक है। नहीं तो कैंसर बन जाता है। फिर कितनी भी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी आप देते रहेंगे, उसका उपचार नहीं होगा। सर्जरी एक बार होनी है। उस सर्जरी के लिए हमें तैयार रहना होगा। फोड़ा कितना भी बड़ा क्यों न हों, एक बार सर्जरी हो जाएगी तो नए सिरे से वो आगे बढ़ेगा। CM योगी ने कहा कि देश की जनता जागरूक हो चुकी है। ये लोग एक्सपोज हो चुके हैं। हमें तो कभी-कभी डर लगता है कि इससे ज्यादा इनको एक्सपोज करें तो यह लोग कहां मुंह दिखाने लायक बचेंगे। कही नहीं बचेंगे।

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर, भारत नहीं करेगा प्रत्यर्पण

अपडेटेड 18:17 IST, January 8th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: