Published 17:07 IST, November 19th 2024
UP By Election: मतदान से पहले गरमाया माहौल, नोटिस भेजने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-लाल कार्ड भेजकर...
उपचुनाव से पहले कटहरी विधानसभा में प्रशासन की ओर के रामअरज यादव को लाल कार्ड भेजे जाने पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग के शिकायत की है।
- भारत
- 3 min read
UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। 20 नवंबर को राज्य की 9 सीटों पर वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। इन चुनावों में एक बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मैदान में है तो दूसरी ओर पीडीए की ओर से समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं मामले को त्रिकोणीय बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। यह पहली बार है जब बसपा किसी भी उपचुनाव में इतनी दिलचस्पी दिखा रही है।
उपचुनाव से पहले कटहरी विधानसभा में प्रशासन की ओर के रामअरज यादव को लाल कार्ड भेजे जाने पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग के शिकायत की है।
अखिलेश ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप
अखिलेश ने थाने की ओर से जारी नोटिस की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का गैर-कानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।
यूपी की 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार
यूपी में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनावों की 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे बड़ी पार्टियों के अलावा स्थानीय और छोटी पार्टियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
34 लाख के ज्यादा मतदाता करेंगे मत का इस्तेमाल
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की बात करें तो यहां 3435974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1846846 पुरुष मतदाता तो 1588967 महिला मतदाता हैं, इनके अलावा 161 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं मतदेय स्थलों की बात करें तो कुल 3718 केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।
यूपी 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव
सूबे की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
Updated 17:07 IST, November 19th 2024