Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:38 IST, December 21st 2024

दिल्ली में चुनाव से पहले बवाल; केजरीवाल पर केस चलाने की मंजूरी, ED पर बिफरी AAP...बीजेपी ने घेरा

अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में जमानत पर हैं। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले LG वीके सक्सेना ने ईडी को केस चलाने की अनुमति दी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
undefined | Image: undefined

Delhi News: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के नए आदेश से दिल्ली में नया बवाल शुरू हो गया है। दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं और उसके ठीक पहले उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने आबकारी नीति मामले में AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अनुमति दे दी है। 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगी थी। हालांकि इस मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हो गई हैं।

अरविंद केजरीवाल वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दोनों मामलों में जमानत पर हैं। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किया था, जिसमें कथित आबकारी नीति घोटाले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। फिलहाल उपराज्यपाल की तरफ से ईडी को केस चलाने की मंजूरी का आदेश दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की महीनों की जांच के बाद आया है, जो विवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों के केंद्र में रही है।

LG के आदेश की कॉपी मांग रही AAP

केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी को लेकर आम आदमी पार्टी भड़क गई है। केजरीवाल के सबसे करीबी साथी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं- 'अगर LG विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है तो ED उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही? ये साफ है कि खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है ED को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी?'

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज कहते हैं- 'ED झूठी खबर चला रही है। अगर केजरीवाल के ऊपर कोई मुकदमा चलाने की मंजूरी LG सक्सेना ने दी है है तो कॉपी दिखाओ।' प्रियंका कक्कड़ कहती हैं- 'LG सक्सेना ने ED को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी है। ये झूठी खबर है। अगर ED को मंज़ूरी दी है तो उसकी कॉपी दिखाओ।'

आम आदमी पार्टी को BJP ने घेरा

इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने AAP को घेर लिया है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा कहते हैं- 'जिसने जो पाप किया है उसे उसकी सजा मिलेगी, जिसने दिल्ली को लूटने का काम किया वो फिर सीएम या मंत्री हो, कानून अपना काम करेगा। LG साहब ने अगर कुछ मंजूरी दी है तो वो कुछ सोच समझकर दी होगी।' हर्ष मल्होत्रा आगे कहते हैं- 'बीजेपी हमेशा मुद्दा उठाती रही है कि AAP के लोग बांग्लादेशी, रोहिंग्या को संरक्षण देते हैं। AAP के बड़े नेता रोहिंग्या को संरक्षण देना का काम कर रहे हैं, सिर्फ वोटबैंक के लिए।'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है- 'शराब घोटाले में केजरीवाल ने कमिशन खाया है। वो मुख्य आरोपी हैं। दिल्ली को लूटने का काम किया है। हम तो पहले से कह रहे हैं कि जमानत पर छूटना अपराध मुक्त नहीं है। केजरीवाल शराब घोटाले में अपराधी हैं, उन्हें सजा मिलेगी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी अरविंद केजरीवाल हो, मनीष सिसोदिया हो या बाकी साथी हों, जो भी है सबको सजा मिलेगी।'

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों का इलाज होगा मुफ्त

Updated 13:38 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.