Source: instagram
विवेक पंगेनी अमेरिका के जॉर्जिया में फिजिक्स से PHD की पढ़ाई कर रहे थे। साल 2022 में पता चला कि उन्हें ब्रेन कैंसर है। जब विवेक अस्पताल में कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे तब उनकी पत्नी सृजना उनके साथ थीं।
Source: instagram
जब सृजना सुबेदी को पता चला कि उनके पति को कैंसर है तो उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और दिन-रात उनकी सेवा में लग गईं। इलाज के दौरान जब विवेक के सिर के बाल गिर गए तब सृजना ने भी अपने सिर के बाल काट दिए।
Source: instagram
इंटरनेट सेंसेशन विवेक पंगेनी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे और खासकर युवा फैंस उन्हें खूब फॉलो करते थे। विवेक-सृजना की लव स्टोरी भी इस दुनिया से बिल्कुल अलग है।
Source: instagram
सृजना ने अपने पति को बचाने की हर कोशिश की लेकिन विवेक आखिरकार कैंसर की लड़ाई मात खा गए, हालांकि इन दोनों की लव स्टोरी अमर हो गई है।
Source: instagram
विवेक के जाने के बाद सृजना बिल्कुल टूट गई हैं और वो इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो पोस्ट कर रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में फैंस सृजना को हिम्मत दे रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Source: instagram
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक पंगेनी की मौत के बाद जहां उनके फैंस सदमे में हैं, वहीं उनकी पत्नी सृजना सुबेदी की जमकर तारीफ हो रही है।
Source: instagram