Published 16:52 IST, November 18th 2024
UP By Election: प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव का बड़ा दावा- अब PDA औरों की नहीं अपनी सरकार बनाएगा
UP By Election: अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश आजादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख चुनाव हैं।
- भारत
- 3 min read
UP By Election: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। आज शाम 6 बजे के बाद यूपी में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए PDA को लेकर बड़ा दावा किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश आजादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। ये उपचुनाव नहीं हैं, ये रुख चुनाव हैं, जो उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख तय करेंगे। इन उपचुनावों में, लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा PDA समाज सभी 9 सीटों पर एकजुट है।
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए PDA फिर से लामबंद- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने लिखा, "भाजपाई महंगाई, बेरोजगारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति से मुक्ति के लिए PDA फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वो है भविष्य में ‘अपनी सरकार बनाना’ मतलब ‘PDA सरकार बनाना’। अब तक PDA ने औरों की सरकार बनाई है, अब PDA भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक और अधिकार को पाया जा सके।"
PDA का परचम पूरे देश में लहराएंगे, अपनी सरकार बनाएंगे- अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा PDA समाज अब हर गांव-गली में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कह रहा है: पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे, अपनी सरकार बनाएंगे!
यूपी 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव
सूबे की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
Updated 16:52 IST, November 18th 2024