Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:28 IST, December 17th 2024

UP के युवाओं की इजरायल में बढ़ी डिमांड, नौजवानों को रहना-खान फ्री, 150000 रुपये भी; CM योगी ने बताया

CM योगी ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा कि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। आने वाले दिनों में और युवा इजरायल जाएंगे।

Reported by: Rupam Kumari
CM Yogi Adityanath | Image: X

UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार सदन में अनुपूरक बजट पेश हो सकता है। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865.72 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान सीएम योगी भी सदन में मौजूद थे। इस दौरान सीएम योगी ने विधानसभा में रोजगार के मुद्दे पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश के  5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं और आने वाले दिनों में और युवाओं को भी इजरायल जाने का मौका मिलेगा।

CM योगी ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा कि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल गए हैं। जहां उन्हें रहने और खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह भी मिल रही है। पूरी सुरक्षा की गारंटी भी।

यूपी के नौजवानों के स्कील की ताकत दुनिया देखी-योगी

सीएम योगी ने आगे कहा, पिछले दिनों इजरायल के राजदूत आए थे। उन्होंने कहा कि हम यूपी के और नौजवानों को लेकर जाने चाहेंगे कि क्योंकि यहां के नौजवान अच्छा काम कर रहे हैं। यूपी के नौजवानों के स्कील की ताकत को आज दुनिया मान रही है। ये मानकर चलिए कि वो नौजवान अपने परिवार को जो डेढ़ लाख भेजता है वो प्रदेश के लिए विकास में ही योगदान करता है। क्या प्रवासी भारतीयों ने देश के विकास के लिए काम नहीं किया।

प्रियंका गांधी वाड्रा पर योगी का तंज

दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर लोकसभा पहुंचने के मुद्दा को उठाया था। प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी,जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यही फर्क है हमारी और कांग्रेस की सोच में । 

यह भी पढ़ें:  वो फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं और UP..., प्रियंका पर CM योगी का तंज
 

Updated 15:52 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.