Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:46 IST, October 24th 2024

Noida: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार

Noida: नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Noida : नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में दादरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से प्रॉपर्टी डीलर का लूटा हुआ सोने का सामान, नकदी, मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ है और दोनों आरोपी मृतक के परिचित थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार की देर रात थाना दादरी क्षेत्र के कोट पुल के पास एक फॉर्च्यूनर कार में सवार संजय यादव नामक प्रॉपर्टी डीलर की गला दबाकर हत्या करके शव को आग लगा दी गई थी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने वारदात में शामिल विशाल राजपूत और जीत चौधरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से मृतक का सोने का कड़ा, सोने की दो अंगूठी व चेन, 62 हजार 500 नकदी, दो मोबाइल फोन तथा कुत्ते का पट्टा बरामद हुआ है, जिससे गला घोंटकर यादव की हत्या की गई थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी यादव के परिचित थे।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने यादव के साथ बियर पी और जब उसे थोड़ा सा नशा हो गया तो उन्होंने उसका सोना के सामान लूट लिया, इसके बाद कार में पड़ा कुत्ते का पट्टा डालकर उसका गला घोंट दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अंधेरा होने पर यादव की लाश को कार की पिछली सीट पर डालकर एक कंबल से ढक दिया और दादरी की तरफ ले आए।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कोट पुल के पास सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर यादव का शव ड्राइवर की सीट पर रखकर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: Karnataka: PM ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:46 IST, October 24th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: