Download the all-new Republic app:

Published 12:13 IST, September 15th 2024

हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता: योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है।

Follow: Google News Icon
×

Share


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: X@myogiadityanath

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना एक संवेदनशील सरकार की प्राथमिकता होती है, इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने आश्वासन दिया कि हर व्यक्ति की ‘‘समस्या का निराकरण किया जाएगा और हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।’’

बयान में कहा गया कि जनता दर्शन में कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इन मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, ‘‘यदि कोई दबंग या भू-माफिया ऐसी हिमाकत कर रहा हो तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’’

उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति ही मानक होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Updated 12:27 IST, September 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.