पब्लिश्ड 20:12 IST, December 31st 2024
Sambhal: ओवैसी के दावे की DM ने निकाली हवा, कहा- वक्फ की संपत्ति नहीं है मस्जिद के सामने वाली जमीन, दस्तावेज रजिस्टर्ड...
असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि जामा मस्जिद के सामने जिस जमीन पर सत्यव्रत पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वो जमीन वक्फ की है। DM ने उनके दावों को फर्जी बताया है।
- भारत
- 3 min read
Sambhal News: उत्तर प्रदेश का संभल जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर पिछले एक महीने से चर्चा में है। यहां प्राचीन विरासत की खोज में लगातार खुदाई जारी है। इतिहास के राज उगल रही संभल की धरती से कई प्राचीन मंदिर, बावड़ी और कूप मिल चुके हैं। इसी बीच जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस चौकी का निर्माण चल रहा है।
जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर मंगलवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया था। ओवैसी ने दावा किया था कि जिस जमीन पर सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण कार्य चल रहा है, वो जमीन मुस्लिम वक्फ बोर्ड की है। ओवैसी ने X पर दावा किया कि 'जहां पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।' उन्होंने जमीन का वक्फनामा भी दिखाया था।
वक्फ नहीं, नगर पालिका की संपत्ति- DM
असदुद्दीन ओवैसी के दावे पर अब संभल के DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया का बयान आया है। उन्होंने ओवैसी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि 'जिस जमीन पर सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। वो नगर पालिका की संपत्ति के रूप में दर्ज है। जामा मस्जिद के सामने वाली जमीन वक्फ की नहीं है। अभी तक जितने भी दस्तावेज आए हैं उनको लेकर कोई भी प्रभावित और विधिक पक्षकार हमारे पास नहीं आए हैं। अगर कोई दस्तावेज लेकर आता है, तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अभी तक जमीन पर अपने स्वामित्व का दावा करने के लिए हमारे पास नहीं आया है। वर्तमान में जो भी दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं वह रजिस्टर्ड नहीं हैं।'
शनिवार को हुआ भूमि पूजन
संभल थाना क्षेत्र के कोट पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी का शनिवार (28 दिंसबर) को भूमि पूजन हुआ था। प्रशासन ने हाल में संभल हिंसा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया है। भूमि पूजन कराने वाले पुरोहित शोभित शास्त्री ने बताया था कि वास्तु दोष न रहे, इसके लिए भी पूजन किया गया है।
संभल में 24 नवंबर को भड़की थी हिंसा
संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने अभियुक्त रिहान और अदनान को संभल हिंसा मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। संभल हिंसा मामले में अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज किये हैं, जिनमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
अपडेटेड 20:12 IST, December 31st 2024