पब्लिश्ड 17:56 IST, December 14th 2024
Sambhal News: संभल में 400 साल पुराने मंदिर पर लहरा दिया भगवा, 46 साल बाद शुरू हुई पूजा-अर्चना
प्रशासन ने संभल के खग्गू सराय इलाके में बिजली चोरी के निरीक्षण के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन को एक मंदिर मिला जो कि साल 1978 से बंद पड़ा था।
- भारत
- 3 min read
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल में एक 400 साल पुराने मंदिर का पता चला है। ये मंदिर पिछले 46 सालों से बंद था। अब इस मंदिर पर भगवा ध्वज लहरा दिया गया है और मंदिर में पूजा अर्चना भी शुरू कर दी गई है। दरअसल शनिवार (14 दिसंबर) को प्रशासन ने संभल के खग्गू सराय इलाके में बिजली चोरी के निरीक्षण और अतिक्रमण का अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन को एक मंदिर मिला जो कि साल 1978 से बंद पड़ा था। यहां पर मुस्लिम बहुल आबादी होने की वजह से पुजारियों में भी हिम्मत नहीं थी कि वो इस मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करें। अब पुलिस प्रशासन ने की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने इस मंदिर का ताला खोला और खुद ही मंदिर की साफ-सफाई की।
इस दौरान संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी भी मंदिर की सफाई करते हुए नजर आए। मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान एक कुआं भी मिला है। संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'हमें मंदिर के सामने एक प्राचीन कुएं के बारे में जानकारी मिली थी। खुदाई करने पर इलाके में एक कुआं मिला है। सीओ अनुज कुमार चौधरी का कहना है, 'हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें वहां एक मंदिर मिला।'
मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 46 साल से बंद मंदिर का ऐसे लगा पता
क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रही उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने कहा, 'क्षेत्र का निरीक्षण करते समय, हम इस मंदिर में अचानक पहुंचे। इसे देखते ही मैंने तुरंत जिले के अधिकारियों को सूचित किया। हम सभी एक साथ यहां आए और मंदिर को फिर से खोलने का फैसला किया।' मिश्रा ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने पुष्टि की है कि यह मंदिर 1978 से बंद था। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास एक कुआं भी है और अधिकारी उसके जीर्णोद्धार की योजना बना रहे हैं।स्थानीय निवासियों ने मंदिर से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। कई लोगों ने समुदाय के लिए एक धार्मिक स्थल के रूप में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
सभी मस्जिदों का हो सर्वेक्षणः योगी अर्पित दास
संभल मंदिर के पुजारी योगी अर्पित दास ने बताया, 'संभल में बिजली चोरी के निरीक्षण के दौरान एक मंदिर मिला है। ये मंदिर यहां के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिला है। वहां के प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मंदिर को खोला और जब उसकी साफ-सफाई की तो वहां पर एक प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति और शंकर जी का शिवलिंग मिला है। निश्चित रूप से इसी तरीके से जहां-जहां भी ये मस्जिदें हैं इन सबके नीचे या उसके आस-पास हमारे पौराणिक मंदिर हैं, जो इन आक्रांताओं ने आकर मंदिरों को तोड़ा, मंदिरों को बंद कर दिया और उसपर एक गुंबद बनाकर उसे मस्जिद का नाम दे दिया। मैं देश की सरकार से अपील करता हूं कि देश की सभी मस्जिदों का सर्वेक्षण होना चाहिए और जहां-जहां पर मंदिर हैं वो खुलने चाहिए और उनकी भव्यता बढ़नी चाहिए। मस्जिदों के नाम पर हमारे सनातन धर्म पर जो कुठाराघात किया गया है वो बहुत ही निंदनीय है। संभल की घटना इस बात को प्रमाणित कर रही है कि जहां मुस्लिम बहुत संख्या में रह रहे हैं वहां पर कभी न कभी हिन्दू रहते थे और उनकी बढ़ती आबादी की वजह से वहां से पलायन कर गए हैं।'
अपडेटेड 17:56 IST, December 14th 2024