Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:50 IST, November 28th 2024

Sambhal: 15 PAC, 2 RAF, 10 जिलों की पुलिस...जुम्मे की नमाज पर अनहोनी की आशंका, छावनी में तब्दील संभल

संभल और चंदौसी में 15 कंपनी PAC, 2 कंपनी RAF, 10 जिलों की पुलिस, महिला पुलिस की टीमें को तैनात किया जाएगा।

Reported by: Deepak Gupta
जुम्मे की नमाज से पहले संभल में हाई अलर्ट | Image: Social / X

Sambhal Jama Masjid: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है। कल होने वाली जुम्मे की नमाज से पहले पुलिस ने संभल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, संभल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जा रही है। सीसीटीवी और ड्रॉन की मदद से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी।

संभल हिंसा के बाद जुम्मे की नमाज और चंदौसी कोर्ट में सुनवाई को लेकर सम्भल पुलिस की बड़ी तैयारी की है। पुलिस ने संभल में हाई अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही संभल और चंदौसी में 15 कंपनी PAC, 2 कंपनी RAF, 10 जिलों की पुलिस, महिला पुलिस की टीमें को तैनात किया जाएगा। सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और CCTV कैमरों से  पुलिस नजर रखेगी। इसके साथ ही अलग से कई पुलिसकर्मियों को भी रिकॉर्डिंग वाले कैमरे के साथ तैनात किया जाएगा। जिस कैमरों को दंगाई भीड़ ने तोड़ दिया था प्रशासन ने उनकी जगह नए कैमरे लगाए हैं। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

केवल मस्जिद परिसर के अंदर ही होगी नमाज

संभल में धारा 163 लागू रहेगी यानी 4 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। संभल में इंटरनेट बंद रहेगा। जामा मस्जिद के बाहर नमाज नहीं होगी केवल मस्जिद परिसर के अंदर ही नमाज होगी। जामा मस्जिद के आस पास के लोगों को ही मस्जिद में नमाज की इजाजत दी जाएगी। मस्जिद के सभी दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि कोई भी शख्स हथियार अंदर ना लेकर जा सके।

जामा मस्जिद के पास दंगा निरोधी दस्ते की टीम की तैनाती

दंगा निरोधी दस्ते की टीम जामा मस्जिद और कोर्ट के पास तैनात किया जाएगा। जामा मस्जिद के आसपास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। एहतियात बरतते हुए 50 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को पुलिस ने जुमे की नाम से पहले हिरासत में लिया।

संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को हर किसी को परेशान कर दिया है। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई तो 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले में सबूत के तौर पर दंगाई को वीडियो और ऑडियो भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस दंगाईयों पर एक्शन ले रही है। मामले में अबतक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 16वीं शताब्दी की संभल जामा मस्जिद का पूरा इतिहास, क्या है विवाद की जड़?

अपडेटेड 18:50 IST, November 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: