पब्लिश्ड 13:44 IST, November 4th 2024
'हिंदू जाति में बटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे...', वाराणसी में BJP युवा मोर्चा के पोस्टर पर बवाल
UP Politics: यूपी के वाराणसी में 'हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसे कटेंगे' नारे के साथ एक पोस्टर लगाया गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
- भारत
- 3 min read
UP Politics: चुनावी सीजन में महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक पोस्टर वॉर चल रहा है। 'बटोगे तो कटोगे' स्लोगन इन दिनों सियासत में हावी नजर आ रहा है। अब हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक पोस्टर सामने आया है जिसमें 'बटोगे तो कटोगे' चर्चित नारे के साथ बांग्लादेश का जिक्र किया गया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद महीने पहले एक नारा दिया था- 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' ऐसे में इस नारे की चर्चा उस समय जितनी हुई आज भी उतनी ही देखने को मिल रही है। अब इसी से मिलता-जुलता पोस्टर वाराणसी में लगा है।
‘हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसे कटेंगे’ के लगे पोस्टर
जानकारी के अनुसार, ये पोस्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर लगा है। पोस्टर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विवेक सिंह की पीएम मोदी के साथ तस्वीर लगी हुई है। इसके अलावा सीएम योगी संग भी उनकी तस्वीर दिखाई दे रही है। पोस्टर पर लिखा है- 'हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसे कटेंगे। फैसला आपका।'
सीएम योगी ने कब दिया था नारा?
सीएम योगी ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था। उन्होंने आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा था, 'बांग्लादेश में क्या हालात हैं? आप सब ने देखा है ऐसे में हमें एक रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 'बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।'
'समाज को बांटने की साजिश की जा रही, बचने के लिए…'
सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा था कि जो चुनौती हमारे सामने आई है हमें उसका सामना करना ही होगा। मौजूदा समय सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने ये भी कहा कि जो चुनौती भारत की है वही सनातन धर्म की चुनौती भी है। इन चुनौतियों को हम एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। देश की जनता को सीएम ने आगाह किया और कहा कि एक बार फिर से समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। हमें इससे बचने के लिए सामाजिक भेदभाव को रोकना होगा।
13 नवंबर को UP में उपचुनाव
गौरतलब है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में विधानसभा की खाली नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। इन नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन पोस्टरों का चुनावों में कितना असर देखने को मिलता है।
अपडेटेड 13:44 IST, November 4th 2024