Download the all-new Republic app:

Published 14:16 IST, September 28th 2024

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में करंट लगने से पुलिस कांस्टेबल की मौत

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस लाइन परिसर में करंट लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Police constable dies due to electric current in Uttar Pradesh | Image: PTI

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस लाइन परिसर में करंट लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बीती 27-28 सितंबर की रात तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण पुलिस लाइन परिसर में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से कांस्टेबल शिवम (38) गंभीर रूप से झुलस गए। एसपी ने बताया कि बारिश तेज होने कारण वह वहीं पड़े रहे और कुछ देर बाद वहां से गुजरे दूसरे पुलिसकर्मियों की नजर उनपर पड़ी।

उन्होंने बताया कि शिवम को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि शिवम बाराबंकी के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि परिजन को सूचित कर दिया गया है और थाना नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Updated 14:16 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.