Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:19 IST, July 6th 2024

जल्द पुलिस की रडार पर आएगा नारायण साकार हरि, हाथरस कांड में समन भेज पूछताछ कर सकती है पुलिस

Hathras Stampede: पुलिस की रडार पर नारायण साकार हरि है। यूपी पुलिस सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर बाबा सूरजपाल को भी समन भेजा जाएगा।

Reported by: Digital Desk
पुलिस की रडार पर आएगा नारायण साकार हरि | Image: Republic/PTI

Hathras Stampede: हाथरस में दो जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 112 लोगों की मौत गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर पुलिस  के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है और अब पुलिस की रडार पर नारायण साकार हरि है। यूपी पुलिस सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर बाबा सूरजपाल को भी समन भेजा जाएगा। पुलिस बाबा को समन के जरिए जांच में शामिल होने के लिए बोल सकती है।

यूपी पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर की भी रिमांड मांगेगी। सत्संग में भगदड़ मचने के बाद देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भाग गया था और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात अपनी हिरासत में लिया। मधुकर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में बाबा अभी भी लापता है। पुलिस की टीम कई बार बाबा के आश्रम में जा चुकी है, लेकिन बाबा का कोई पता नहीं लग पाया है।

बाबा के खिलाफ पटना में मुकदमा दर्ज

हाथरस की घटना को लेकर बाबा नारायण साकार हरि के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के खिलाफ पटना कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाबा के खिलाफ कृष्ण सिंह कल्लू स्वर्ण क्रांति सेवा प्रमुख ने मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में सत्संग की आयोजन समिति की दो महिला सदस्यों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 2 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

SIT ने CM को सौंपी रिपोर्ट

इस बीच, भगदड़ की घटना की जांच को लेकर गठित SIT ने अपनी रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन) अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सरकार को यह रिपोर्ट सौंपी है। यह रिपोर्ट सीएम योगी को दी जाएगी। अधिकारी के अनुसार, गोपनीय रिपोर्ट में हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बयान शामिल हैं, जिन्होंने भगदड़ के कारण पैदा हुई आपातकालीन स्थिति को देखा था।

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: 'सत्संग में भगदड़ कैसे मची?'...हाथरस कांड के आरोपी देव प्रकाश से पूछे गए 24 सवाल
 

अपडेटेड 15:50 IST, July 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: