Download the all-new Republic app:

Published 18:36 IST, September 5th 2024

अलीगढ़ में महिला एडवोकेट की हत्या के बाद बवाल, सीएम योगी से वकीलों की अपील- आरोपी के घर चले बुलडोजर

महिला अधिवक्ता के अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या कर लाश को नग्न हालत में तैरती हुई मिलने के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप गया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Uproar after murder of female advocate in Aligarh | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन इलाके के जिला सत्र एवं न्यायालय अलीगढ़ के अधिवक्ताओं में उस वक्त आक्रोश पनप गया जब एक महिला अधिवक्ता कासगंज जिले के न्यायालय से मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद महिला अधिवक्ता की लाश बुधवार की देर रात थाना साहवर क्षेत्र के हजारा नहर में नग्न हालत में तैरती हुई मिली थी।

महिला अधिवक्ता के अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या कर लाश को नग्न हालत में तैरती हुई मिलने के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप गया। जहां उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को महिला अधिवक्ता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए महिला अधिवक्ता की हत्या करने वाले आरोपियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलवाते हुए 1 महीने में फांसी दिये जाने को लेकर एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार भट्ट को सौंपा।

महिला अधिवक्ता की अपहरण के बाद हत्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक महिला अधिवक्ता की अपहरण के बाद हत्या किए जाने के मामले में अलीगढ़ जिले में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासनिक अधिकारी अमित भट्ट को सौंपा है। महिला अधिवक्ता की निर्मम हत्या कर उसकी लाश नहर में मिलने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं को एक करोड़ रूपये का बीमा दिए जाने की मांग की। साथ ही अधिवक्ताओं ने सरकार से  जल्द प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने को लेकर भी मांग की।

वकीलों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर उनकी मांग नहीं मानी। तो अधिवक्ता संपूर्ण भारतवर्ष में सड़क पर उतरकर जेल भरो आंदोलन से लेकर, रेल भरो आंदोलन भी करेंगे। वहीं वकीलों ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों को सरकार से एक करोड़ रूपया मुआवजा दिए जाने की मांग की। हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करते हुए अपराधियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलाया जाए। साथ ही दोषियों का  फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और एक महीने के भीतर ही महिला अधिवक्ता की हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की सरकार से  मांग की।

इसे भी पढ़ें: Himachal: '500 नमाजी आते हैं, गंदे कमेंट और वॉशरूम का गेट खुला रखते हैं'

Updated 21:39 IST, September 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.