पब्लिश्ड 17:04 IST, January 5th 2025
जेल से निकलते ही धर्मांतरण का मास्टरमाइंड फिर गिरफ्तार, रिहाई पर समर्थकों ने मनाया जश्न, मौलान समेत 19 को भेजा जेल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गाजीपुर कस्बे में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड मौलाना फिरोज आलम को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से जेल भेज दिया गया है।
- भारत
- 2 min read
Maulana Firoz Alam back to jail : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गाजीपुर कस्बे में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड मौलाना फिरोज आलम को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से जेल भेज दिया गया है। क्योंकि मौलाना के घर पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए, भारी संख्या में महिलाएं, पुरुषों और नौजवानों ने उनका जोरदार स्वागत किया और भड़काऊ नारेबाजी की।
नारेबाजी के कारण दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौलाना फिरोज आलम समेत 19 लोगों को हिरासत में लिया और सभी पर भड़काऊ नारेबाजी और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक, मौलाना को धर्मांतरण से जुड़े मामले में जमानत मिली थी, लेकिन उनकी रिहाई का जश्न विवाद का कारण बन गया। अब मौलाना और उनके समर्थकों को दोबारा जेल भेज दिया गया है। फतेहपुर के गाजीपुर कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम रखी गई है।
रिहाई का जश्न बना विवाद का कारण
पुलिस के मुताबिक, मौलाना को धर्मांतरण से जुड़े मामले में जमानत मिली थी, लेकिन उनकी रिहाई का जश्न विवाद का कारण बन गया। अब मौलाना और उनके समर्थकों को दोबारा जेल भेज दिया गया है। फतेहपुर के गाजीपुर कस्बे में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था कायम रखी गई है।
लगे नारे- 'लड़ाई जारी रखी जाएगी.. इंशा अल्लाह'
मिली जानकारी के मुताबिक, भारी संख्या में मौजूद लोगों ने ऐसी भड़काऊ नारेबाजी कर दी कि मौलाना घर पहुंचने से पहले ही फिर से जेल पहुंच गए, लोगों ने नारेबाजी कि 'लड़ाई जारी रखी जाएगी', 'मौलाना बोला इंशा अल्लाह', नारेबाजी से कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी, फिर क्या था पुलिस आई और 19 लोगों को पकड़कर थाने ले गई।
जबरन धर्म परिवर्तन करने के हैं आरोप
इस मामले में गाजीपुर पुलिस का कहना है मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम नेपाल का रहने वाला है जो फर्जी तरीके से जिले में रह रहा था। उसके ऊपर धर्मांतरण सहित कई आरोप थे। उसे जेल भेजा गया था। जेल से छूटकर आने के बाद कस्बे में मौलाना को देखकर नारे लगाए जा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। कुछ साल पहले पुलिस ने मौलाना को हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन करने के आरोप में जेल भेजा था।
अपडेटेड 17:12 IST, January 5th 2025