पब्लिश्ड 09:17 IST, January 7th 2025
Mumbai: एक ही नंबर प्लेट वाली 2 कार मिलीं, एक व्यक्ति गिरफ्तार
दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल के पास सोमवार को एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें खड़ी मिलने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
- भारत
- 1 min read
दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित प्रतिष्ठित ताज महल पैलेस होटल के पास सोमवार को एक ही नंबर प्लेट वाली दो कारें खड़ी मिलने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चालक प्रसाद चंद्रकांत कदम (38) ने यह सुनिश्चित करने के लिए नंबर प्लेट में हेरफेर की थी कि उसका वाहन उस वित्तीय कंपनी द्वारा जब्त न किया जाए, जिससे उसने ऋण लिया था।
अधिकारी के अनुसार…
अधिकारी के अनुसार, कदम ने बताया कि किश्तों का भुगतान न करने पर ‘फाइनेंस कंपनी’ ने पहले भी दो बार उसकी कार को जब्त कर लिया था। अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता साकिर अली के मुताबिक उनकी कार को नियमित रूप से यातायात नियम उल्लंघन के ई-चालान मिल रहे हैं। उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, उन्होंने मामले की पड़ताल की और आज दोपहर उन्हें अपनी गाड़ी के समान नंबर प्लेट वाली एक कार मिली।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने कदम से पूछताछ की, जो फर्जी नंबर प्लेट वाली कार में था और फिर पुलिस दोनों वाहनों को कोलाबा पुलिस थाने ले आई। अली की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और कदम को गिरफ्तार कर लिया गया।'
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 09:17 IST, January 7th 2025