Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:03 IST, December 31st 2024

Mahakumbh 2025: 12 KM का अस्थाई घाट, 450 किमी पेयजल लाइन... CM योगी ने बताया प्रयागराज में कैसी है तैयारी?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

Reported by: Deepak Gupta
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath | Image: PTI

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव महाकुंभ 2025, 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस भव्य और दिव्य आयोजन के लिए योगी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया।

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 200 से अधिक सड़के बनाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। सिटी के अंदर सौंदर्यकरण के तमाम कार्य किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मेला प्राधिकरण ने लगभग 5000 एकड़ क्षेत्र में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2-5 किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग स्पेस को भी सक्रिय कर दिया है।12 किलोमीटर का अस्थाई घाट बनाया गया है। 450 किमी पेयजल लाइन बिछाई गई है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी, महाकुंभ की यह पावन बेला 144 वर्षों के बाद आ रही है और देश-दुनिया इस महाकुंभ का साक्षी बनना चाहती है।  

तीर्थयात्री-पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा हमारी शीर्ष प्राथमिकता - सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि हर तीर्थयात्री-हर पर्यटक की सुरक्षा और सुविधा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। पूज्यनीय अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दंडीबाड़ा, खाकचौक एवं अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटन का काम पूरा हो चुका है। अखाड़ों और संत गणों से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें मेला प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, संतों की भावनाओं का यथोचित सम्मान करने ने निर्देष दिए गए हैं। महाकुम्भ से पहले अतिक्रमण मुक्त हो प्रयागराज, अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा गया है। फर्जी वेबसाइट/एप बनाकर ठगने की सूचनाओं पर मुख्यमंत्री सख्ती दिखाते हुए कहा यह दुस्साहस कोई करता है तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

साइबर सुरक्षा के खतरों से निटपने के पुख्ता इंतजाम- सीएम योगी

महाकुम्भ में एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव रहेगा। साइबर सुरक्षा के खतरों से निटपने के पुख्ता इंतजाम के लिए निर्देश दिए है। प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था हो। स्ट्रीट वेंडर, ऑटो-ई रिक्शा चालकों के पुलिस सत्यापन कराएं जाएं साथ ही इंटेलिजेंस और मजबूत करें।

इसे भी पढ़ें: '10 करोड़ का मानहानि केस करूंगा', आतिशी-संजय सिंह पर बोले संदीप दीक्षित

अपडेटेड 16:03 IST, December 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: