Download the all-new Republic app:

Published 09:26 IST, August 24th 2024

UP News: 'डॉक्टर साहब इसने मुझे काटा', कोबरा को टॉफी के डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचा शख्स-Video

लखीमपुर-खीरी में एक शख्स कोबरा सांप को डिब्बे में बंद कर हॉस्पिटल पहुंच गया, जिससे हड़कंप मच गया। शख्स ने डॉक्टर को बताया कि सांप ने उसे काट लिया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह एक शख्स ने जिंदा सांप को डिब्बे में बंद करके हॉस्पिटल पहुंच गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। शख्स ने डॉक्टर को बताया कि इसी सांप ने उसको काटा है, इसलिए वह उसके अपने साथ लेकर आया है।

लखीमपुर-खीरी जिले का पूरा मामला है। जिले की पलिया तहसील में रहने वाला शख्स हरि स्वरूप को सांप ने काट लिया। इसके बाद उसने सांप को पकड़कर एक टॉफी के डिब्बे में बंद कर दिया और सांप को लेकर इलाज कराने सीएचसी पहुंच गया। अस्पताल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि शख्स डिब्बे में सांप को दिखा रहा है और डॉक्टर को बता रहा है कि इसी सांप ने मुझे काट लिया है।

डिब्बे में बंद कोबरा सांप देखकर हड़कंप

डिब्बे में बंद कोबरा को देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। सांप डिब्बे के अंदर से भी फन मार रहा था। सांप को देखने से ही वह जहरीला लग रहा है। आनन-फानन में डॉक्टरों नें रूप नारायण का इलाज शुरू किया। वो पूरी तरह से स्वस्थ्य है। अब पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: 3 फीट लंबे सांप को 12 महीने के बच्चे ने खेल-खेल में पकड़ा और चबा डाला, फिर मासूम का क्या हुआ- VIDEO

 

Updated 09:39 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.