Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:24 IST, August 11th 2024

महिला के 3 प्रेमी, 12 दिनों का 'खेला' और मौत... पति की हत्या के बाद ऐसे हुआ 'खूनी साजिश' का खुलासा

Kanpur: 26 जुलाई को कानपुर के मनकापुर से मिली लाश ने कई पत्ते खोल दिए।

Reported by: Kunal Verma
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: self/pti

Kanpur: 26 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे कानपुर के मनकापुर से पुलिस को एक लाश मिली। यह लाश सड़क किनारे लावारिस स्थिति में पड़ी थी और उसके ऊपर एक बाइक भी चढ़ी थी। पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि यह लाश पास के गांव में रहने वाले गुरुचरन नाम के शख्स की है।

पुलिस ने लाश की तफ्तीश की तो पुलिस को उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने शुरुआती जांच में यह मान लिया कि नशे की हालत में उसके साथ हादसा हुआ होगा। हालांकि, जब पत्ते खुले तो इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिला पहला सुराग

जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का सारा अनुमान धरा का धरा रह गया है। पता चला कि उस शख्स की गला घोंटकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और केस की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को गुरुचरन के भाई से तीन नाम मिलते हैं- पत्नी पूजा, गुलाब सिंह, शिवम और विष्णु। ये भी पता चला कि गुलाब सिंह गुरुचरन का चचेरा भाई है।

इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स निकलवाया। फिर धीरे-धीरे खूनी साजिश का पूरा खेल सामने गया है। पता चला कि पूजा की गुलाब से घंटों फोन पर बातें होती थी। पुलिस ने दोनों को उठाया और फिर दोनों ने पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी।

3 प्रेमियों का राज और फिर हत्या...

पूछताछ में पता चला कि पूजा अपने पति से काफी परेशान थी। वो उसे मारता-पीटता रहता था, जिसके कारण एक दिन वो अपने ही गांव के एक शख्स शिवम के साथ घर छोड़कर भाग गई। महाराष्ट्र में करीब 2 महीने बिताने के बाद जब वो गांव आई तो उसका अफेयर विष्णु नाम के शख्स से शुरू हो गया और दोनों ने सारी हदें पार कर दी। इसके बाद वो गुलाब से मिली और उसे उससे भी प्यार हो गया।

हालांकि, कुछ दिनों बाद ही गुलाब और पूजा के अवैध संबंधों के बारे में गुरुचरन को पता चल गया। इसके बाद गुरुचरन ने दोनों के साथ काफी गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। अब अपने पति से परेशान पूजा ने अपने पति को मारने का प्लान बनाया। पूजा और उसके तीनों प्रेमियों ने 12 दिनों में हत्या की साजिश रची और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ेंः टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी लाशें, 11 बच्चों ने भी तोड़ा दम...स्कूल ब्लास्ट के खौफनाक मंजर ने उड़ाई नीद

अपडेटेड 18:24 IST, August 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: