Published 23:33 IST, September 27th 2024
कानपुर: गाड़ी ना मिलने से पति बना हैवान, अपनी ही पत्नी से कराना चाहता है जिस्म फरोशी का धंधा
महिला का कहना है कि उसका पति अनुज जैन उसको स्पा सेंटर में गलत काम करने और अपने दोस्तों के साथ गलत काम करने के लिए कहता है।
- भारत
- 2 min read
गौरव त्रिवेदी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां किदवई नगर के K ब्लॉक में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसका पति अनुज जैन उसको स्पा सेंटर में गलत काम करने और अपने दोस्तों के साथ गलत काम करने के लिए कहता है।
पीड़िता ने बताया कि विरोध करते ने उसके पति ने उसके साथ मार-पीट की और खाने को खाना भी नही दिया साथ की कमरे में बंद कर दिया। जैसे-तैसे पीड़िता अपने पति के चंगुल से भाग कर कमिश्नर कार्यालय पहुंची और कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार को पूरी आप बीती बताई। जिसके बाद कानपुर कमिश्नर के आदेश पर नौबस्ता थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।
गाड़ी न मिलने पर पत्नी से कराना चाहता है जिस्म फरोशी का धंधा
यूं तो पति-पत्नी के रिश्तों को सात जन्मों का सबसे पवित्र रिश्ता बताया जाता है लेकिन शौक के आगे इंसान इस पवित्र रिश्ते को भी बेचने तक को तैयार हो जाता है। दरअसल कानपुर के किदवई नगर के k ब्लॉक में रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति अनुज जैन स्कोर्पियो के शौक के लिए उसे स्पा सेंटर में काम करने के लिए दबाव बनाता है। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट करता है। पीड़िता ने पति समेत सुसरालीजनों पर कार खरीदने के लिए देह व्यापार का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति कथित पत्रकार है। वह बाबूपुरवा में अपने साथियों संग स्पा सेंटर संचालित कराता है। इसी की आड़ में वह सेक्स रैकेट भी चलाता है। पीड़ित महिला के द्वारा दी गई तहरीर पर बीती 25 तारीख को नौबस्ता थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिख दिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। महिला के द्वारा बताए गए आरोपों की जांच की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
Updated 23:33 IST, September 27th 2024