Download the all-new Republic app:

Published 23:35 IST, September 6th 2024

UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, लोडर और बस की टक्कर में 15 की मौत, 13 घायल

Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में लोडर और बस की टक्कर से 15 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
सड़क हादसे में 12 की मौत | Image: Video Grab
Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। हाथरस-आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर रोडवेज बस ने मैजिक लोडर को टक्कर मार दी। मीतई गांव के पास हुए इस हादसे में 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकी बच्चों और महिलाओं समेत 13 लोग घायल हैं। इस घटना पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों के समुचित उपचार दिए जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख

सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है। PMO ने X पर पोस्ट कर लिखा- 'जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।' 

2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

हाथरस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। PMNRF से सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार लाख रुपये देगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ED ने खोज निकाला संदीप घोष का आलीशान फार्म हाउस, अब ED की रडार पर संदीप घोष की अकूत संपत्ति

20:04 IST, September 6th 2024