Download the all-new Republic app:

Published 14:45 IST, December 10th 2024

UP News: कौशांबी में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

कौशांबी से एक के बाद एक तीन सड़क हादसों की खबर सामने आई। इन अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Accidents in Kaushambi | Image: Representational image (Unsplash)

Kaushambi Accident News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के अलग-अलग इलाकों में एक दिन में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली दुर्घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के दिवारकोटारी गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि छोगरियन का पुरवा निवासी प्रेमचंद (30) और उसका चचेरा भाई कक्कू (25) मोटरसाइकिल से सराय अकिल थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार

श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कक्कू ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

टक्कर से टक्कर में बाइक सवार की मौत

दूसरी दुर्घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेंवा-नारा मार्ग पर हुई। श्रीवास्तव ने बताया कि जगन्नाथपुर गांव निवासी सुरेश सिंह (65) पश्चिमशरीरा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी टेंवा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। एसपी ने बताया, 'सुरेश को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।'

स्कॉर्पियो की टक्कर से दो युवकों की गई जान

तीसरी दुर्घटना सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू में संत मलूक दास रेलवे ओवरब्रिज पर हुई। सोमवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अजुवा नगर पंचायत निवासी दो युवकों अजय (25) और मुकेश (27) को ले जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

श्रीवास्तव ने बताया, 'अजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।' स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: भगवा गमछा, तिलक, हाथ में त्रिशूल और नाम इरफान! 7 गौ तस्करों को योगी की पुलिस ने पकड़ा; हुए कई खुलासे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:45 IST, December 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.