Download the all-new Republic app:

Published 17:43 IST, September 29th 2024

प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को मारपीट हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट | Image: X

प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को मारपीट हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इलाहाबाद सीट से कांग्रेस का सांसद चुने जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हो गए हैं।”

संविधान सम्मान सम्मेलन में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर कहा, “कार्यकर्ताओं के आगे आने की होड़ में यह घटना घटी और कोई विशेष बात नहीं है।”

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से एक सीट फूलपुर विधानसभा भी है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- जन समस्याओं पर बोले योगी, कहा- संवेदनशीलता व शीघ्रता से निपटान किया जाए | Republic Bharat

Updated 17:43 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.