पब्लिश्ड 08:27 IST, September 4th 2024
Exclusive Video: कैमरे में कैद हुआ बहराइच का आदमखोर लंगड़ा भेड़िया, सफेद प्लेट में खाता दिखा खाना
Bahraich News: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के आतंक के बीच रिपब्लिक के कैमरे में लंगड़े भेड़िए की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर कैद हुई है।
- भारत
- 3 min read
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लगभग 35 गांव के लोग खौफ में जी रहे हैं। अब तक भेड़िए लगभग 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं। इस बीच रिपब्लिक के कैमरे में लंगड़े भेड़िए की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर कैद हुई है।
कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रिपब्लिक के कैमरे में दो भेड़िए कैप्चर हुए, जिसमें से एक लंगड़ा है। बच्चों को अपना शिकार बनाने वाला खूंखार भेड़िया सफेद प्लेट में खाना खाते दिखाई दिया। क्लिप में देखा जा सकता है कि लंगड़ा भेड़िया तीन पैर से ही चल पा रहा है। लंगड़े भेड़िए के चौथे पैर में कोई नुक्स है जिसकी वजह से वह अन्य भेड़ियों की तरह अपना शिकार नहीं कर सकता। यह भेड़िए सिसैया चूड़ामणि गांव के आस पास देखे गए हैं।
लंगड़ा भेड़िया बच्चों को क्यों बनाता है शिकार?
मालूम हो कि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने बताया था कि खेतों में भेड़ियों के मिले फुटप्रिंट से पता चला कि एक भेड़िया लंगड़ा है। एक्पर्ट्स के मुताबिक लंगड़ा होने के चलते वो अपना नियमित शिकार नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने आसान चारे के रूप में इंसानी बच्चों को चुना। क्योंकि सोते समय वो आसानी से और कम मेहनत से अपना शिकार कर सकता है।
जनहानि रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम- डीजीपी
जी का जंजाल बने भेड़ियों के हमलों के चलते लोगों में खौफ है। भेड़ियों के आतंक पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की स्थिति की बात बार-बार आ रही है, यह कोई नई चीज नहीं है। जनहानि न हो इसके लिए सरकार की तरफ से अनेकों उपाय किए गए हैं। वन विभाग की टीम को गश्त पर लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस की तैनाती भी की गई है ताकि गांव और स्थानीय नागरिकों में असुरक्षा की भावना न हो। वन विभाग के कर्मचारी भी नागरिकों के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। ऐसे उपाय भी किए जा रहे हैं जिससे इस तरह के हमले रोके जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि मानवों पर हमला करने वाले जानवरों पर बहुत जल्दी काबू पा लिया जाएगा।
बीती रात कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं
वहीं वन विभाग के महाप्रबंधक संजय पाठक ने भेड़िया तलाश अभियान पर बताया कि हम ट्रैक कर रहे हैं। बहराइच से रात भर में कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। कल रात ड्रोन के जरिए भेड़िये की तलाश की जा रही थी, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा, फिलहाल तलाश जारी है।
6 भेड़िए पकड़े गए, 2 की तलाश जारी
गौरतलब है कि बहराइच में कुल 6 भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचा रखा था, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है जबकि दो को अब भी पकड़ा जाना बाकी है। बता दें कि बहराइच में लगभग 2 महीने में 10 लोगों का शिकार करने वाले आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रशासन की टीमें पूरी मशक्कत कर रही हैं। जिला वन विभाग ने भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इलाके में घूम रहे खूंखार भेड़ियों में से दो भेड़िए अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अपडेटेड 09:52 IST, September 4th 2024