Published 08:14 IST, December 19th 2024
BREAKING: सुबह-सुबह सपा सांसद बर्क के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम, मीटर की हो रही जांच
बिजली विभाग की टीम बर्क के घर नए मीटर जो लगाए गए हैं उनका लोड चेक करने के लिए पहुंची है। इस दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है।
- भारत
- 3 min read
Sambhal News: यूपी के संभल में आज फिर हलचल तेज है। सुबह-सुबह संभल पुलिस के साथ बिजली विभाग की टीम सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंच गई है। टीम बर्क के घर पर लगे मीटर की जांच कर रही है।
बिजली विभाग की टीम सांसद बर्क के घर पर लगाए गए नए मीटर की जांच कर रही है। टीम उनका लोड चेक करने के लिए पहुंची है। इसके अलावा बिजली विभाग की टीम सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक करेगी कि कितने इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज उनके घर में इस्तेमाल हो रहे हैं। इससे यह साफ हो सके की ज्यादा अप्लायंसेज होने के बावजूद भी बिजली का बिल कम आ रहा था।
दूसरे मंजिल तक गई टीम
गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह से ही संभल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर हलचल तेज होने लगी। बिजली मीटर में गड़बड़ी के चलते भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम उनके आवास पहुंची। टीम दूसरे मंजिल तक गई और यहां भी बिजली लोड चेक किया गया।
रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी तैनात
इस दौरान बर्क के घर के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए। वहां भी महिला दस्ता भी तैनात है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद को लेकर भड़काऊ बयानबाजी के आरोप लगे और उन पर केस भी हुआ। इसके बाद शहर में बिजली विभाग के अफसरों ने चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 4 दिन के अंदर सैकड़ों लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसमें कई मस्जिद भी शामिल थे।
6 महीनों तक जीरो आया बिल
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया था सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन लगे हुए हैं। एक कनेक्शन सांसद जियाउर रहमान के नाम पर है, जो दो किलोवाट का है। वहीं, दूसरा कनेक्शन उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम है। दादा की मृत्यु के बाद भी दूसरे कनेक्शन का नाम नहीं बदलवाया गया। इस कनेक्शन को सील किया गया है।
उन्होंने दावा किया किया कि सांसद के बिजली बल में गड़बड़ियां पाई गई। पिछले 6 महीने में मीटर में लगातार जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई। केवल जून महीने में 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई। जुलाई से लेकर नवंबर तक मीटर में जीरो यूनिट ही नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: 'मूर्तियां हटाकर मुस्लिम परिवार ने किया मंदिर पर कब्जा', संभल के बाद बरेली में हिंदुओं का दावा
Updated 09:49 IST, December 19th 2024