Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:08 IST, December 19th 2024

'क्या राहुल शर्म नहीं आती', कांग्रेस MP के धक्का से चोटिल हुए प्रताप सारंगी तो भड़के निशिकांत; Video

प्रताप सारंगी के चोटिल होने पर निशिकांत दुबे का गुस्सा राहुल गांधी पर फूट पड़ा। निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को देखते ही बुरा भला रहना शुरू कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
प्रताप सारंगी के मामले में निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए। | Image: Video Grab

Pratap Sarangi injured: बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जुबानी लड़ाई अब धक्कामुक्की तक पहुंच चुकी है। संसद परिषर में कथित तौर पर राहुल गांधी के धक्का मारने से बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। ये वाकया देखकर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे का पारा चढ़ गया और उन्होंने राहुल गांधी को जमकर बुरा भला कहा। इस दौरान निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुंडा तक कह दिया।

जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें निशिकांत दुबे चोटिल प्रताप सारंगी को संभाले हुए हैं। प्रताप सारंगी नीचे बैठे हुए थे। कुछ और बीजेपी सांसद वहां मौजूद थे, जो प्रताप सारंगी की मदद कर रहे थे। तभी एक सदस्य राहुल गांधी को लेकर प्रताप सारंगी के पास पहुंचे और उनका हाल दिखाया। इसी दौरान निशिकांत दुबे का गुस्सा राहुल गांधी पर फूट पड़ा। निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को देखते ही बुरा भला रहना शुरू कर दिया।

राहुल गांधी का व्यवहार गुंडे जैसा- निशिकांत दुबे

कांग्रेस सांसद को निशिकांत दुबे ने कहा कि क्या आपको शर्म नहीं आती है। आप गुंडागर्दी करते हो। इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने ही मुझे धकेला था। ये कहते हुए कांग्रेस सांसद वहां से खिसक लिए। ये देखकर निशिकांत दुबे और भड़क गए। बीजेपी सांसद ने खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि बुजुर्ग को धक्का देते हो। आप गुंडागर्दी करते हो। आप गुंडे हो। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। आज उनका गुंडे जैसा व्यवहार था। देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करता है। अगर संसद के भीतर ही गुंडे घुस गए तो इस देश का क्या होगा। बीजेपी सांसद ने ये भी आरोप लगाए कि गुंडागर्दी के बाद दोबारा राहुल गांधी प्रताप सारंगी जी को धमकाने आए।

राहुल गांधी के धक्के से चोटिल हुए प्रताप सारंगी

कांग्रेस के सांसद अंबेडकर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच जानकारी आई कि बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। तस्वीरों में देखा गया कि प्रताप सारंगी के आंख के पास चोट लगी है। खून भी निकल आए थे। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। फिलहाल प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के ‘झूठ’ उसके ‘कुकर्मों’ को नहीं छिपा सकते...', पीएम मोदी

 

अपडेटेड 13:17 IST, December 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: