Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:53 IST, November 21st 2024

अनुबंध के जरिए भर्ती PDA के खिलाफ आर्थिक साजिश: अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अनुबंध के जरिए भर्ती ‘पीडीए’ के खिलाफ आर्थिक साजिश है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव | Image: X- @yadavakhilesh

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुबंध (आउटसोर्स) के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए इसे ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के खिलाफ एक आर्थिक साजिश करार दिया।

यादव ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अखबार में प्रकाशित कथित विज्ञापन की कतरन संलग्न करते हुए कहा, ‘‘बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी सरकार ही ‘आउटसोर्स’ कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन एक साथ ‘सेट’ हो जाए। ऐसा करने से भाजपा को ‘फुटकर’ में नौकरी और उसके बहाने आरक्षण को खत्म करने का महाकष्ट नहीं उठाना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं-नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।’’

सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘आउटसोर्सिंग पीडीए के खिलाफ एक आर्थिक साजिश है। भाजपा इस प्रस्ताव को तत्काल वापस ले और नौकरी-आरक्षण का संवैधानिक हक न छीने। घोर आपत्तिजनक, घोर निंदनीय। पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’’

यादव ने इस टिप्पणी के साथ एक अखबार में प्रकाशित गोरखपुर नगर निगम के 18 नवंबर को जारी एक कथित विज्ञापन की कतरन संलग्न की है जिसमें अनुबंध के जरिए नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक के एक-एक और लेखपाल के पांच पदों पर भर्ती की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें: Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव बाबा को करना है प्रसन्न तो जरूर करें इस चालीसा का पाठ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:53 IST, November 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.