Download the all-new Republic app:

Published 22:58 IST, October 7th 2024

विशालाक्षी के दर पहुंचे CM योगी, 'शक्ति के पर्व' पर की आराधना; काल भैरव मंदिर में भी लगाई हाजिरी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्ति के पर्व नवरात्रि पर शिव की भी आराधना की। उन्होंने विशालाक्षी मंदिर में भी हाजिरी लगाई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


CM Yogi | Image: x

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्ति के पर्व नवरात्रि पर शिव की भी आराधना की। भारत सेवाश्रम संघ में मां दुर्गा की पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ दरबार और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने विशालाक्षी मंदिर में भी हाजिरी लगाई।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने समीक्षा बैठक की, फिर विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

काल भैरव-काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन कर  सूबे की खुशहाली की प्रार्थना की। वहीं काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के चरणों में भी हाजिरी लगाई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा जल्द ही प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया।

सुखी-समृद्ध की कामना की

मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन कर आरती की और श्री काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। सीएम ने बाबा के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन किया। वहीं विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन कर लोक कल्याण और सुखी-समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की।

यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब केस में जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा-दम नहीं है, हम जीतेंगे


 

Updated 22:58 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.