Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:56 IST, January 10th 2025

Mahakumbh 2025: घर बैठे बने महाकुंभ का हिस्सा, 'कुंभ वाणी' रेडियो चैनल बताएगा आंखों देखा हाल... CM योगी ने किया लॉन्च

इस रेडियो चैनल के जरिए उन लोगों के लिए विशेष रूप से आंखों देखा हाल बताया जाएगा, जो कुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज नहीं आ सकेंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
प्रयागराज में सीएम योगी | Image: X

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह लगातार प्रयागराज का दौरा कर हर एक तैयारी पर अपनी नजर रख रहे हैं। गुरुवार (9 जनवरी) को CM योगी फिर से प्रयागराज आए। आज उनके इस दौरे का दूसरा दिन है, जिस दौरान उन्होंने कई सौगातें दी।

CM योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी' (FM 103.5 MHz) का शुभारंभ किया। इस रेडियो चैनल के जरिए उन लोगों के लिए विशेष रूप से आंखों देखा हाल बताया जाएगा, जो कुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज नहीं आ सकेंगे।

CM योगी ने लॉन्च किया नया रेडियो चैनल

CM योगी ने आज प्रयागराज में कुंभ वाणी रेडियो चैनल का उद्घाटन किया। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। साथ ही CM योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पटेल और ओम प्रकाश राजभर के साथ-साथ कई नेता शामिल रहे।

इस मौके पर CM योगी ने कहा कि ‘कुंभ वाणी’ न केवल कुंभ मेले के महत्व को बढ़ाएगा बल्कि पूरे देश और दुनिया में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन माध्यम भी बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस रेडियो चैनल के जरिए मेला के अनुभव को और भी यादगार बनाएगा।

'मां की रसोई' का भी किया उद्घाटन

इसके अलावा CM योगी आदित्यनाथ ने 'नंदी सेवा संस्थान' द्वारा संचालित 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने  स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

बेखौफ होकर आस्था के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव में आएं श्रद्धालु- DGP

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 के आयोजन में अब 3 दिनों का वक्त ही बाकी रह गया है। आयोजन को लेकर देश-विदेश के लोगों में खासा उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिल रही है।

बीते दिनों रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं बेखौफ होकर आस्था के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव में आएं। उनकी सुरक्षा पुख्ता इंतजाम एजेंसियों ने किया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि हम जल-नभ और थल तीनों तरीके से तैयार है। हमारे पास वॉटर फ्रंट भी है, हम एरियल सर्विलांस भी करेंगे, हमारी फुटप्रिंट सर्विलांस भी होगी। श्रद्धालुओं को कोई कष्ट ना हो इसके लिए तैयारी लगातार हम लोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh से पहले प्रयागराज में कुमार विश्वास ने सजाया राम दरबार, 'अपने-अपने राम' के समापन पर युवाओं से कर दी बड़ी अपील

 

अपडेटेड 11:56 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: