पब्लिश्ड 14:54 IST, August 7th 2024
नशीला बिस्किट खिला मोईद खान-राजू खान करते थे रेप, VIDEO भी बनाया; अयोध्या गैंगरेप में बड़ा खुलासा
यूपी के अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसके बाद आरोपी मोहम्मद मोईद खान और राजू खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
- भारत
- 2 min read
Ayodhya Rape Case: यूपी के अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। जिसके बाद आरोपी मोहम्मद मोईद खान और राजू खान को गिरफ्तार कर लिया गया। मोईन समाजवादी पार्टी का नेता है। अब इस पूरे मामले में नया खुलासा हुआ है।
जांच में यह पाया गया कि राजू खान और मोईद खान ने बेकरी में पीड़िता को नशीला बिस्किट खिला करके रेप किया। दोनों ने रेप के दौरान अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक रेप करते रहे।
बेकरी से लिए गए कई सैंपल
इस मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो चुकी है, बेकरी को गिराने से पहले ही तमाम सैंपल को झांसी राजकीय जांच केंद्र में भेजा जा चुका है और भी कई पहलुओं पर जांच जारी है। मोईद खान और राजू खान जेल में हैं, मोईद के सहयोगियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। सहयोगियों में खासतौर से राशिद खान की संपत्ति का ब्यौरा भी इकट्ठा किया जा रहा है।
राशिद खान चल रहा फरार
राशिद खान फरार चल रहा है। पुलिस राशिद की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जल्द ही मोईद खान के अवैध जमीन पर बनाई गई चौकी पर बुलडोजर चल सकता है।
पीड़िता का कराया गया एबॉर्शन, DNA सैंपल भी लिया गया
अयोध्या से क्वीनमेरी अस्पताल लाई गई गैंगरेप पीड़िता का मंगलवार दोपहर गर्भपात करा दिया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार किशोरी की सभी जांचें करवाने के बाद डॉक्टरों ने गर्भपात करने का निर्णय लिया। किशोरी की स्थिति सामान्य है। वह डॉक्टरों की निगरानी में है। अभी एक सप्ताह उसे अस्पताल में भर्ती रखा जा सकता है। वहीं डीएनए जांच के लिए भी सैंपल लिए गए हैं। पीड़िता 12 सप्ताह की गर्भवती थी।
अपडेटेड 14:54 IST, August 7th 2024