Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:04 IST, January 19th 2024

Ayodhya Big Deep: दुनिया के सबसे बड़े दीप से रोशन होगी अयोध्या, 300 फीट की ऊंचाई का राज क्या?

Ayodhya Deep: तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस ने दशरथ दीप को तैयार कराया है।

Reported by: Kiran Rai
अयोध्या में जलेगा दुनिया का सबसे बड़ा दीप | Image: Republic

Ayodhya Diwali: 1008 टन मिट्टी से बना है 300 फीट ऊंचा दीप! दुनिया के सबसे बड़े दीपक को रोशन करने में 10000 हजार लीटर तेल का प्रयोग होगा। 19 जनवरी की शाम 5:00 बजे को दीपक प्रज्जवलित किया जाएगा। अयोध्या में अगामी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले 19 जनवरी को दशरथ दीप से अयोध्या जगमग करेगी।  

108 लोगों की टीम ने बनाया 300 फीट ऊंचा दीप

जगदगुरु आचार्य परमहंस ने तैयार कराया दशरथ दीप, (ANI, फाइल फोटो)

इस दीपक में 21 क्विंटल तेल और सवा क्विंटल बाती का इस्तेमाल होगा। बताया जा रहा है कि इस दीपक को बनाने के लिए 108 लोगों की एक टीम बनाई गई है। बताया जा रहा है कि इस दीपक को जलाने में करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

दशरथ दीप नाम

दीप को प्रभु श्रीराम के पिता महाराज दशरथ का नाम दिया गया है। इसे दशरथ दीप कहा जा रहा है। दीए का व्यास 28 मीटर है और इसे रामघाट के तुलसीबाड़ी में प्रज्जवलित किया जाएगा। कहा जाता है कि त्रेतायुग में भगवान राम अपने पूरे परिवार के साथ तुलसीवाड़ी में ही पूजन अर्चन करते थे। सरयू तट पर स्नान  के बाद वे यहां पूजा के लिए आते थे, जिसके बाद इसका नाम रामघाट रख दिया गया।

त्रेता युग की मिलेगी झलक

संत स्वामी परमहंस ने बताया कि शास्त्रों और पुराणों के अध्ययन के बाद दीपक तैयार कराया गया है। आकार त्रेता युग के मनुष्यों के आकार के अनुसार तैयार किया गया है। त्रेता युग में मनुष्य की लंबाई 21 फुट यानी 14 हाथ हुआ करती थी। इस बात का वर्णन शास्त्रों व पुराणों में मिलता है। वहीं, सतयुग में 32 फुट यानी 21 हाथ, द्वापर में 11 फुट यानी 7 हाथ होती थी। कलयुग में 5 से 6 फीट के बीच लंबाई होती है। उन्होंने आगे बताया कि दीपक तैयार करने में लगभग साढ़े 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे।स्वामी परमहंस ने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा दीपक होगा। दीपक प्रजज्वलित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण भी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Ramlala Idol: आंखों में चुभा नुकीला पत्थर फिर भी नहीं रुके अरुण योगीराज, गढ़ डाली रामलला की प्रतिमा

अपडेटेड 09:22 IST, January 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: