Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:39 IST, November 23rd 2024

UP उपचुनाव में झटका लगते ही आरपार के मूड में अखिलेश; कहा-बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी, संघर्ष शुरू हुआ

यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव में 5 पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं 2 पर वो आगे चल रही है और दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Akhilesh Yadav | Image: X- @yadavakhilesh

यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव में 5 पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज  कर ली है। वहीं 2 पर वो आगे चल रही है और दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। सपा के खाते में जो सीट गई हैं उनमें करहल और सीसामऊ है। सपा के केवल दो सीटों पर जीत करने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, '‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं।'

जुड़ेंगे तो जीतेंगे: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा, 'अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’' वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों की अटूट आस्था का प्रमाण बताया।

 

सीएम योगी क्या बोले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-राजग की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।” योगी ने कहा, “ये जीत ‘डबल इंजन’ सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।”

इसे भी पढ़ें- बिहार में NDA, पंजाब में AAP और बंगाल में दीदी का दबदबा...जानिए 48 सीटों पर उपचुनावों में कौन जीता

Updated 16:39 IST, November 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.