पब्लिश्ड 16:02 IST, January 13th 2025
UP में 1.35 लाख वक्फ संपत्तियां... CM योगी ने कहा था- वक्फ बोर्ड माफिया, एक-एक इंच जमीन लेंगे; एक्शन शुरू
वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर अब योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन लेगी। CM योगी ने पहले भी कहा था कि वक्फ बोर्ड माफिया से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।
- भारत
- 3 min read
UP News: उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू करदी है। वक्फ संपत्तियां, जो धार्मिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए संरक्षित होती हैं। उनपर अगर कोई अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान अहमद तुर्की ने बताया कि यूपी में 70 से 80 फीसदी वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा है।
वक्फ संपत्तियों को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश में 1 लाख 35 हजार वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से 70 से 80 फीसदी पर अवैध कब्जा हुआ है। अब इन संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ न सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि जमीनों को खाली कराकर दोषियों को जेल भी भेजा जाएगा। वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर अब योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन लेगी। CM योगी ने रिपब्लिक भारत पर कहा था कि वक्फ बोर्ड माफिया से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी।
'संपत्तियां भी खाली होंगी और मुकदमा भी चलेगा'
यूपी सरकार में वक्फ विकास निगम के डायरेक्टर इमरान अहमद तुर्की ने सोमवार को संभल में बताया कि उत्तर प्रदेश में पहले वक्फ बोर्ड की जमीन के कागजात ऑनलाइन नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब सरकार इन संपत्तियों को ऑनलाइन करा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ की एक-एक संपत्ति को ऑनलाइन कराया जाए। जमीन पर जिसका भी कब्जा है उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वह संपत्तियां खाली तो होंगी ही, साथ ही कब्जाधारियों पर मुकदमा भी चलेगा
फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम
इमरान अहमद तुर्की ने बताया कि वक्फ की संपत्ति को लोग नुकसान पहुंचा रहे है। वक्फ इसीलिए नहीं है कि उसकी जमीनों पर मकान बनाए जाएं या प्लाटिंग कर अवैध कब्जे लिए। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन को अस्पताल बनाने, कॉलेज बनाने, मैरिज हॉल बनाने और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के काम में लिया जाता है। वक्फ की संपत्तियों के साथ बहुत बड़ा फर्जीवाडा हो रहा है। पहले लोग वक्फ संपत्ति की केटेगरी बदलवाकर महंगी जमीन को जंगल की जमीन में सस्ती दिखा दिया करते थे।
उन्होंने कहा की सीएम योगी ने इन फर्जीवाड़ों पर लगाम लगाने के लिए कह दिया है अब कोई केटेगरी नहीं बदली जाएगी। इमरान अहमद ने संभल में वक्फ जमीन के सवाल पर कहा कि संभल में वक्फ बोर्ड की कितनी संपत्ति है, उसे दिखवाया जा रहा है। जो भी कब्जे है उन्हें खाली कराया जाएगा और कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से नामांकन के लिए मिलेगी जमानत? कड़कड़डूमा कोर्ट करेगा फैसला
अपडेटेड 16:02 IST, January 13th 2025