Published 16:10 IST, December 19th 2024
Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहे बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
प्रतापगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहे बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव और विशेष टीम के प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र पुलिस बल के साथ बुधवार रात वाहनों की जांच कर रहे थे।
राय ने बताया कि…
राय ने बताया कि इस दौरान सराय रायजू लोनी नदी के निकट मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर पुलिस बल ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें एक गोली इनामी बदमाश शशिकांत विश्वकर्मा उर्फ़ शशिप्रकाश के पैर में लगी। उस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।
राय ने बताया कि पुलिस ने शशिकांत के साथ ही उसके साथी बबलू गौतम को मौके से गिरफ्तार कर लिया और इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा, चोरी की एक बंदूक, 25 कारतूस, 50,000 रुपये नकद और चोरी के गहने बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपी शशिकांत के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 16:10 IST, December 19th 2024