मुंबई के पास एलिफेंटा केव के लिए गई एक नाव को दूसरी तेज स्पीड मोटर बोट ने तेज टक्कर मार दी. जिसके बाद वो नाव डैमेज होकर डूबने लगी. इस घटना में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 100 करीब लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.