Search icon
Download the all-new Republic app:
LIVE-BLOG

Published 07:57 IST, November 6th 2024

US election Results: 'मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और...', जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। शानदार जीत के बाद ट्रंप को दुनियाभर से बधाईयां मिली। इस बीच पीएम मोदी ने भी अपने खास दोस्त को डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
us presidential elections | Image: Republic
  • Listen to this article
23:39 IST, November 6th 2024

नेतन्याहू ने की ट्रंप से फोन पर बात

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इजरायल ने बयान जारी कर बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच बुधवार शाम हुई बातचीत गर्मजोशी और आत्मीयता से भरी थी। नेतन्याहू ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेता इजरायल की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। दोनों ने ईरान से उत्पन्न खतरे पर भी बातचीत की। 
 

23:37 IST, November 6th 2024

ट्रंप के समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न

डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक फ्लोरिडा के पाम बीच में 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत का जश्न मनाते हुए।


 

22:36 IST, November 6th 2024

पीएम मोदी ने की ट्रंप से फोन पर बात

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की। उन्होंने फोन कर ट्रंप को जीत की बधाई की। पीएम मोदी ने कहा, "अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।"

21:22 IST, November 6th 2024

मैं सफल नहीं हो पाई- कमला हैरिस

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस ने कहा, 'मैं पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन उम्मीद जगाई।'

21:21 IST, November 6th 2024

वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर से आई वीडियो

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में व्यापक जीत दर्ज करने के बाद वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर से वीडियो सामने आई।

19:37 IST, November 6th 2024

सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। जब 20 जनवरी को ट्रंप शपथ लेंगे तो उनकी उम्र 78 साल 221 दिन होगी।

19:35 IST, November 6th 2024

सुदर्शन पटनायक ने बनाई सैंड आर्ट

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर रेत से उनकी कलाकृति बनाकर उन्हें बधाई दी।

18:43 IST, November 6th 2024

कनाडा के PM ट्रूडो ने दी ट्रंप को जीत की बधाई

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कनाडा और अमेरिका के बीच दोस्ती दुनिया के लिए ईर्ष्या का विषय है। मुझे मालूम है कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों देशों के लिए अधिक अवसर, समृद्धि और सुरक्षा बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
 

17:47 IST, November 6th 2024

ट्रंप की जीत पर प्रयागराज में लोगों ने मनाया जश्न

डोनाल्ड ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर यूपी के प्रयागराज में स्थानीय लोग जश्न मना रहे हैं।


 

17:45 IST, November 6th 2024

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी दी बधाई

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी चुनावी जीत पर बधाई। ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी महान मित्र और सच्चे सहयोगी हैं। साथ मिलकर काम करते हुए, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे देशों और लोगों के बीच साझेदारी भविष्य में भी मजबूत बनी रहे।"
 

17:41 IST, November 6th 2024

राहुल गांधी ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं। कमला हैरिस को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"


 

16:23 IST, November 6th 2024

जेलेंस्की ने दी ट्रंप को जीत की बधाई

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत को प्रभावशाली बताया। उन्होंने आशा जताई कि उनके कार्यकाल से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति का रास्ता और निकट आएगा।
 

16:06 IST, November 6th 2024

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में अवैध आव्रजन को रोकने की भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमारे पास सीनेट का नियंत्रण वापस आ गया है। वाह, कितनी अच्छी बात है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा ।’’
 

16:03 IST, November 6th 2024

जॉर्जिया मेलोनी ने दी ट्रंप को बधाई

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते दी। उन्होंने अमेरिका और इटली को "सिस्टर" देश बताया। मेलोनी ने कहा, "मेरी और इतालवी सरकार की ओर से, संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेरी हार्दिक बधाई। इटली और संयुक्त राज्य अमेरिका "सिस्टर" कंट्री हैं, जो एक अटूट गठबंधन, समान मूल्यों और ऐतिहासिक मित्रता से जुड़े हुए हैं।" 

14:01 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अमेरिका में ट्रंप की जीत, मोदी से नेतन्याहू तक, बधाई देने का सिलसिला शुरू

US election Results LIVE: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद विश्वभर के नेताओं ने बधाई देना शुरू कर दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए जीत की बधाई दी है। उसके अलावा इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी की नेता मेलोनी, न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लुक्सन, यूके के पीएम कीर स्टार्मर जैसे तमाम देशों के नेताओं ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है।

 

13:24 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के भविष्य के लिए प्रतिबद्धता पर जोर दिया

US election Results LIVE: अपने विजयी भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने देश के भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से जोरदार स्वागत के बीच मंच पर आते ही घोषणा की, 'हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा।' ट्रम्प ने कहा, 'ये एक ऐसा आंदोलन है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा। सच कहूं तो, मेरा मानना ​​है कि ये अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ। अब, ये महत्व के एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की जरूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं, अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। हमने आज रात एक कारण से इतिहास रचा और वो कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। ये बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।'

13:22 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अमेरिका में जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने खाई कसम

US election Results LIVE: अपने चुनावी रात के संबोधन में डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी लोगों के लिए लड़ने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि वो 'एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका बनाने तक आराम नहीं करेंगे।'

13:00 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अपने समर्थकों के बीच पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

US election Results LIVE: अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत लगभग तय हो गई है। ऐसे में उनकी रिपब्लिकन पार्टी में जोरदार जश्न देखा जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप अपने समर्थकों के बीच पहुंच गए हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी भी दिखी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ ट्रंप जीत का जश्न मना रहे हैं। फिलहाल वो अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं।

12:08 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अमेरिका में ट्रंप का 'हाथी' मार गया बाजी! रिपब्लिकन पार्टी में जोरदार जश्न

US election Results LIVE: अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत लगभग तय हो गई है। शुरुआत से ही रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बनाई और अब वो जीत के करीब तक पहुंच गए हैं। ऐसे में उनकी रिपब्लिकन पार्टी में भी जोरदार जश्न देखा जा रहा है।

11:29 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अमेरिका चुनाव में हार की ओर बढ़ रहीं कमला हैरिस, बनाई मीडिया से दूरी, कार्यक्रम रद्द

US election Results LIVE: कमला हैरिस ने मीडिया से दूरी बना ली है, क्योंकि वो पहला स्विंग स्टेट हार गई हैं। हैरिस अभियान का कहना है कि कमला हैरिस आज नहीं बोलेंगी। वो कल बातचीत करेंगी। हैरिस अभियान के सह-अध्यक्ष ने ये भी घोषणा की है कि कमला हैरिस हावर्ड विश्वविद्यालय में अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी।

11:25 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: रुझानों में कमला हैरिस धीमी चाल से बढ़ रही आगे

US election Results LIVE: अमेरिका के चुनावों में कमला हैरिस अब धीरे-धीरे बढ़त आगे बढ़ने लगी हैं। इलेक्टोरल वोट के मामले में डोनाल्ड ट्रंप अब 248 पर आ गए है, जबकि कमला हैरिस का आंकड़ा बढ़कर 216 पर पहुंच गया है।

राष्ट्रपति (जीतने के लिए 270)

कमला हैरिस- 216
ट्रम्प- 248

सीनेट-(जीतने के लिए 51)

कमला हैरिस- 41
ट्रम्प- 50

हाउस (जीतने के लिए 218)

कमला हैरिस- 186
ट्रम्प-200

11:20 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अमेरिका में अभी तक 35 राज्यों के नतीजे घोषित

US election Results LIVE: अमेरिका में अभी तक 35 राज्यों के नतीजे घोषित हो गए हैं। 20 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है, जबकि कमला हैरिस को 15 राज्यों में बढ़त हासिल हुई है।
 

11:19 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉर्जिया में जीत हासिल की

US election Results LIVE: अमेरिकी मीडिया के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉर्जिया में जीत हासिल कर ली है, जिससे 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट देने वाले राज्य में भारी जीत हासिल हुई है और उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है।

10:02 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: कमला हैरिस को कैलिफोर्निया में आसान जीत मिली

US election Results LIVE: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया में आसानी से जीत हासिल कर ली है, तथा राज्य के 54 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं, जो किसी भी राज्य से सबसे अधिक है।
 

10:00 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: शेयर बाजार में अमेरिका चुनाव का पॉजिटिव असर

US election Results LIVE: अमेरिका का चुनाव का भारत के बाजार में असर दिख रहा है। शेयर बाजार में अमेरिका चुनाव का पॉजिटिव असर हुआ है। निफ्टी में 50 अंकों की तेजी देखी गई है तो भारत में सेंसेक्स 250 से ऊपर की बढ़त खुला है।

09:59 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: कमला हैरिस ने पार किया 200 का आंकड़ा

US election Results LIVE: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है। रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 267 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस को 210  इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं।

राष्ट्रपति (जीतने के लिए 270)

कमला हैरिस- 210
ट्रम्प- 267

सीनेट-(जीतने के लिए 50)

कमला हैरिस- 40
ट्रम्प-48

हाउस (जीतने के लिए 218)

कमला हैरिस- 180
ट्रम्प-196

09:02 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने तगड़ी बढ़त बनाई, अब तक कमला हैरिस को 156 इलेक्टोरल वोट

US election Results LIVE: रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 267 सीटों पर आगे चल रहे हैं तो कमला हैरिस ने 156 सीटों पर बढ़त बना रखी है। अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं, जिसमें से राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज की जरूरत होती है।

08:56 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प ने मोंटाना में चुनाव जीता

US election Results LIVE: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मोंटाना में चुनाव जीता। मोंटाना के पास इस बार पिछले दो चुनावों की तुलना में एक ज्यादा इलेक्टोरल वोट हैं, क्योंकि 2020 की जनगणना के बाद राज्य को एक अतिरिक्त कांग्रेस सीट मिली है।

08:55 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: कमला हैरिस ने कोलंबिया जिले में जीत हासिल की

US election Results LIVE: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोलंबिया जिले में जीत हासिल की, जिससे राजधानी के तीन इलेक्टोरल वोट सुरक्षित हो गए।

08:24 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: ट्रम्प ने फ्लोरिडा समेत 18 स्टेट में जीत हासिल की, हैरिस 9 राज्यों में विजयी

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा सहित 18 अन्य राज्यों में जीत हासिल कर ली है, जबकि कमला हैरिस को न्यूयॉर्क सहित 9 राज्यों में जीत मिली है।

07:59 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: कमला हैरिस कहां-कहां से जीत रही हैं?

US election Results LIVE: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को न्यू जर्सी के 14 इलेक्टोरल वोट जीत लिए। उन्होंने मंगलवार को डेलावेयर का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया। इसके अलावा, हैरिस ने इलिनोइस में 19 चुनावी वोट और न्यूयॉर्क के 28 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं।

कमला हैरिस ने कनेक्टिकट, रोड आइलैंड, मैसाचुसेट्स और मैरीलैंड में भी जीत हासिल की।

07:59 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: ट्रंप कहां-कहां से जीत रहे हैं?

US election Results LIVE: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अरकंसास के छह चुनावी वोट हासिल किए और लगातार तीसरे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन राज्य में भारी जीत हासिल की। साथ ही, ट्रंप ने नॉर्थ डकोटा के तीन इलेक्टोरल वोट, साउथ डकोटा के तीन और लुइसियाना में लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीता। डोनाल्ड ने मंगलवार को सबसे कम आबादी वाले राज्य व्योमिंग के तीन चुनावी वोट भी अपने नाम कर लिए।

इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा, मिसिसिपी, दक्षिण कैरोलिना, अलबामा और ओक्लाहोमा में भी जीत हासिल कर ली है। 

07:58 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: वोटिंग के बीच राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का बयान

US election Results LIVE: जारी वोटिंग के बीच रिपब्लिकन से राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "अब आधिकारिक तौर पर चुनाव का दिन आ गया है! यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा। मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि कतारें लंबी होने वाली हैं! मुझे आपसे अपना वोट देने की जरूरत है, चाहे इसमें कितना भी समय लगे। लाइन में बने रहें! कट्टरपंथी कम्युनिस्ट डेमोक्रेट चाहते हैं कि आप अपना सामान समेटकर घर चले जाएं। साथ मिलकर, हम एक जबरदस्त जीत हासिल करने जा रहे हैं और अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं!"

08:06 IST, November 6th 2024

India News Live: महाराष्ट्र में बीजेपी ने लिया बड़ा एक्शन, एक झटके में 40 नेता पार्टी से बाहर

India News Live: महाराष्ट्र बीजेपी ने पार्टी अनुशासन का पालन न करने और उसे तोड़ने के आरोप में 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।


 

07:54 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में कांटे की टक्कर

US election Results LIVE: शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा, इंडियाना, केंटकी और अन्य सहित 13 राज्यों में जीत हासिल की, जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क, वर्मोंट, न्यू जर्सी और 6 अन्य सीटों पर जीत हासिल की। 

07:52 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो में तीसरी बार जीत हासिल की

US election Results LIVE: रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर ओहियो में तीसरी बार जीत हासिल की और राज्य के 17 इलेक्टोरल वोट हासिल किए।

07:51 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में चुनाव जीता

US election Results LIVE: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार तीसरी बार टेक्सास में चुनाव जीता, जिससे उनके खाते में 40 इलेक्टोरल वोट जुड़ गए। 2020 की जनगणना के बाद टेक्सास को इस चक्र में दो और इलेक्टोरल वोट मिले। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार ने 1976 में डेमोक्रेट जिमी कार्टर के राज्य पर कब्जा करने के बाद से लगभग 50 वर्षों तक टेक्सास जीता है।

07:53 IST, November 6th 2024

US election Results LIVE: अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जबरदस्त मुकाबला

US election Results LIVE: अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जबरदस्त मुकाबला है। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम 270 वोटों की जरूरत होती है। 2017 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले ट्रंप 2020 के चुनाव में जो बाइडेन से हारने के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हैरिस जनवरी 2021 से उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं।

Updated 23:40 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.