Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 00:10 IST, December 1st 2024

UP NEWS: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 20 विशेष ड्रोन 24 घंटे करेंगे निगरानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में इस बार पौराणिक मान्यताओं के साथ-साथ सबसे आधुनिक डिजिटल तकनीक भी देखने को मिलेगी।

महाकुंभ 2025 | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में इस बार पौराणिक मान्यताओं के साथ-साथ सबसे आधुनिक डिजिटल तकनीक भी देखने को मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ में व्यापक स्तर के सुरक्षा इंतजाम के तहत 20 ड्रोन लगातार महाकुंभ की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार यह विशेष ड्रोन महाकुंभ में हो रही हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं, जिससे यहां परिंदा भी पर न मार सके। संगम से लेकर महाकुंभ में हो रहे एक-एक विकास कार्य पर नजर रखी जा रही है। हवाई अड्डे, रेलवे, बस स्टैंड हो चाहे घाट, रोड, मंदिर, ब्रिज हों, सभी पर पैनी नजर रखी जा रही है।

बयान में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के निर्देश पर अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम इतना सख्त है कि देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी। सबसे खास बात तो यह है कि एक क्लिक पर ही महाकुंभ के 25 सेक्टरों के कोने-कोने की हर जानकारी से यह विशेष ड्रोन अपडेट रख रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि महाकुंभ में देश-विदेश से प्रयागराज आने वाले एक भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए। इसी क्रम में मेला प्राधिकरण और प्रशासन की टीमें युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं। श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही ड्रोन की तीन तरह की परियोजना शुरू की जा चुकी हैं। जिससे महाकुंभ में एक-एक कोने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा सके। जरूरत पड़ने पर इन स्पेशल ड्रोन की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है।

बयान के अनुसार महाकुंभ को अलौकिक बनाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है। इसी क्रम में एक-एक विभाग में चल रहे निर्माण कार्य की ड्रोन से देखरेख की जा रही है। इन्हीं विशेष ड्रोन की मदद से स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस, चिकित्सालय, परिवहन समेत तमाम विभागों में हो रही गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। महाकुंभ की एक-एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन लगाए गए हैं।

 

Updated 00:10 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.