Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:03 IST, January 25th 2025

UP: बरेली में अवैध मजार का हो रहा था निर्माण, सांसद की शिकायत पर एसडीएम ने दिए तोड़ने के निर्देश

बरेली से एक मजार पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। शिकायत के बाद एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता से

Instructions to demolish illegal tomb in Bareilly | Image: Republic

UP: बरेली उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आ रहा है जहां एक मजार पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। सड़क मार्ग से गुजर रहे बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने मजार पर अवैध निर्माण होते देख एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता से मामले की शिकायत की।

सांसद की शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल को मजार के निर्माण की जांच को भेजा तो निर्माण अवैध निकला वहां कोई भी निर्माण का आदेश लेखपाल को नहीं दिखा पाया, जिसके बाद एसडीएम ने अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने लिंटर पर लगी बल्लियों को हटाना शुरू कर दिया।

सासंद की शिकायत पर एसडीएम का एक्शन

थाना शाही क्षेत्र के गांव गणेशपुर कब्रिस्तान की जमीन पर बनी मजार पर ग्रामीण अवैध रूप से निर्माण कर रहे थे। गुरुवार को बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गणेशपुर की तरफ से का रहे थे उन्होंने मजार पर अवैध रूप से निर्माण होते देख एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को फोन कर मजार पर अवैध निर्माण होने की शिकायत की। सांसद की शिकायत पर एसडीएम ने हलका लेखपाल को मामले की जांच के लिए भेजा। लेखपाल ने ग्रामीणों से निर्माण कार्य का आदेश मांगा तो ग्रामीण निर्माण कार्य का आदेश लेखपाल को नहीं दिखा पाए, जिसके बाद एसडीएम ने मजार पर वो रहे अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए।

अवैध मजार के निर्माण पर रोक- तृप्ति गुप्ता

एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि गणेशपुर गांव में मजार पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण को बंद करवा दिया गया है और अवैध रूप से बने निर्माण को तोड़ने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के डर से ग्रामीणों ने लिंटर पर लगी बल्लियों को हटाना शुरू कर दिया। हालाकि ताजा लिंटर पड़ा होने के चलते अभी सिर्फ छज्जे की बल्लियां हटाई गई हैं। निर्माण करने वाले लोगों का कहना है कि करीब चालीस साल पहले यहां पर पांच लोगों को दफन किया गया था जिसपर बाद में छोटी सी मजार बना दी गई थी। मजार काफी पुरानी होने के चलते खराब हो गई थी, उसका लिंटर भी खराब हो रहा था जिसके चलते यहां निर्माण किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: दंगाईयों के निशाने पर थे विष्णुशंकर जैन; साठा गैंग ने मुहैया कराए हथियार
 

अपडेटेड 23:04 IST, January 25th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: