Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:08 IST, September 16th 2024

'केवल मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी', त्रिपुरा में गरजे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि केवल मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
CM योगी आदित्यनाथ | Image: Facebook

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी सिद्धेश्वरी मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए और हिंदू धर्म के स्कूल वेद विद्यालय की आधारशिल भी रखी। वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सनातन धर्म की रक्षा को लेकर बड़ी बात कही।

सीएम योगी ने त्रिपुरा में अपने संबोधन के दौरान कहा, "RSS और VHP अपने काम का प्रोपगैंडा नहीं करता है। अपनी सेवा की सौदेबाजी नहीं करता है। हम इसलिए सेवा करते हैं, क्योंकि मानव सेवा ईश्वरीय सेवा है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान के साथ जुड़कर सेवा के इस प्रकल्प के साथ जुड़ता है।"

दंगाइयों के लिए बुलडोजर और भक्तों के लिए राम मंदिर...: CM योगी

उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि संतों और VHP के नेतृत्व में चला ये आंदोलन, इस सदी के सबसे बड़े आंदोलन के रुप में अयोध्या में जो लोग कहते थे कि ये संकल्प कभी पूरा नहीं होगा, 500 साल का इंतजार खत्म करते हुए भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो गया। यूपी में डबल इंजन की सरकार आई, सुरक्षा का माहौल मिला। दंगाइयों के लिए बुलडोजर भी दिया गया और साथ ही साथ भक्तों के लिए राम मंदिर का निर्माण भी कराया गया।

'अयोध्या, मथुरा और काशी सनातन के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ हैं...'

यूपी सीएम योगी ने कहा, "लोग कहते थे कि राम मंदिर बनने से कुछ लोगों को बुरा लगेगा, तो इसमें हमारी गलती क्या है? हमारी आस्था है राम से। हमें भारत की बहुसंख्यक जनता की आस्था को देखना है। अगर ये जनता संतुष्ट है, तो उस आस्था को सम्मान देने का काम हमारा है। वही काम हम कर रहे हैं। अयोध्या है, मथुरा है काशी है... ये तीन सनातन धर्म के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। आज नहीं तो कल तीनों स्थान फिर से हिंदू धर्म और आस्था के प्रतीक करे रूप में आगे बढ़ते दिखाई देंगे।"

आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा: CM योगी

यूपी सीएम ने कहा, "सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की बात करता है। लेकिन ये तभी, जब हम स्वयं सुरक्षित हों। हम ही सुरक्षित नहीं हैं तो दूसरों की सुरक्षा की बात कैसे करेंगे? आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। लेकिन आप स्वार्थ के लिए उस धर्म का बलिदान कर रहे हैं। तो वो धर्म भी आपके साथ उसी प्रकार का व्यवहार करेगा।"

'केवल मुरली से काम नहीं चलेगा, सुदर्शन भी...: CM योगी

सीएम योगी ने कहा, "हमारी सनातन मान्यता रही है कि यतो धर्मस्ततो जयः। हम सब आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में पूरे देश के अंदर एक मजबूत भारत के लिए कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी का संकल्प और उनका सामर्थन और उनका नेतृत्व हमें एक नई यात्रा के साथ आगे बढ़ा रही है। भगवान श्री कृष्ण की जब स्मृति हम सबके सामने आती है, तो उनके एक हाथ में मुरली है, तो दूसरे हाथ में सुदर्शन भी तो है। तो केवल मुरली से काम नहीं चलेगा। बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी आवश्यक है। सुदर्शन जब आपके साथ होगा तो फिर किसी श्रीश्री शांति काली महाराज को अपना बलिदान नहीं देना पड़ेगा।"

इसे भी पढ़ें: Power Cut in Patna -Gaya: पटना-गया में पावर कट से त्राहिमाम, इन इलाकों में बिजली गुल से लोग परेशान

Updated 18:08 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.