पब्लिश्ड 23:18 IST, September 4th 2024
UP : आपसी विवाद के बाद महिला का सिर मुंडवाने का आरोप, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
एक महिला से कथित छेड़छाड़ और फिर उसका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 1 min read
जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला से कथित छेड़छाड़ और फिर उसका सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि बच्चूनाथ नामक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने घटना की शिकायत की तो आरोपी ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पीड़िता का सिर मुंडवा दिया।
आनंद ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले के सिलसिले में बच्चूनाथ, उसके पिता गुड्डूनाथ, एक महिला रिश्तेदार और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की और जब उसने घटना की शिकायत की तो आरोपी ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर पहले पीड़िता की पिटाई की और फिर सिर मुंडवा दिया।
आनंद ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले के सिलसिले में बच्चूनाथ, उसके पिता गुड्डूनाथ, एक महिला रिश्तेदार और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:18 IST, September 4th 2024