Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:45 IST, October 11th 2024

तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में धमकाने की संस्कृति और जंगल राज कायम किया: नड्डा

जे पी नड्डा ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म एवं उसकी हत्या की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा।

JP Nadda | Image: X- @BJP4India

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म एवं उसकी हत्या की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने राज्य में ‘‘धमकाने की संस्कृति तथा जंगल राज’’ कायम किया है।

नड्डा ने शहर के एक होटल में प्रबुद्ध लोगों के एक समूह से कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में सभी कर्मियों और छात्रों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के संबंध में तीन परामर्श जारी किए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल सरकार से इन परामर्श पर अमल करने और उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सभी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के लिए एक परामर्श जारी किया है, जिसमें उनसे संकाय, छात्रों और रेजिडेंट चिकित्सकों सहित सभी स्टाफ सदस्यों के लिए कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के भीतर एक सुरक्षित कामकाजी वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नीतियां विकसित करने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में अराजकता और जंगल राज है। तृणमूल कांग्रेस के शासन में धमकाने की संस्कृति कायम हुई है। यह शर्मनाक है कि राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही। तृणमूल की संस्कृति अब ‘धमकाने की संस्कृति’ बन गई है। गुंडाराज और ‘कट मनी’ संस्कृति अब तृणमूल का पर्याय बन गई है। लोग यह सब जानते हैं और मुझे लगता है कि लोग जल्द ही तृणमूल को लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर समस्या बनी हुई है।उन्होंने तृणमूल प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ‘‘अराजकता’’ का माहौल पैदा कर दिया है। नड्डा ने कहा, ‘‘बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उनके साथ क्रूरता की जा रही है और उनकी हत्या की जा रही है। यहां तक ​​कि चुनाव भी स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से नहीं हुए। लोकतंत्र नष्ट हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मां दुर्गा कृपा और शक्ति की प्रतीक हैं लेकिन जब मैं बंगाल आता हूं और यहां महिलाओं के प्रति क्रूरता देखता हूं तो मैं विशेष रूप से मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वे सत्ता में बैठे लोगों के दिलों में करुणा जगाएं ताकि हम यहां हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ सकें और न्याय सुनिश्चित कर सकें।’’ कोलकाता में कनिष्ठ चिकित्सकों के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में कार्य के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की चिकित्सकों की मांग का समर्थन करती है।

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने नड्डा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में भाजपा का रिकॉर्ड बहुत खराब है और उसके नेताओं को बंगाल के बारे में नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आरजी कर मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय मिलेगा। बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह है।’’

नड्डा ने पिछले सप्ताह बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का जिक्र करते हुए इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यहां की मुख्यमंत्री बंगाली गौरव और संस्कृति की बात करती हैं लेकिन वास्तव में उन्होंने इसे बढ़ावा देने या आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया।’’ नड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत और जम्मू-कश्मीर चुनावों में उसका अच्छा प्रदर्शन दर्शाता है कि लोगों ने विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ मतदान किया है।

Updated 09:45 IST, October 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.