पब्लिश्ड 12:42 IST, September 5th 2024
सुल्तानपुर डकैती कांड का आरोपी इनामी बदमाश एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले डकैती के मामले में आरोपी बदमाश मंगेश यादव को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में मारा गया।
- भारत
- 1 min read
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पिछले महीने एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान में डकैती के मामले में आरोपी बदमाश मंगेश यादव बृहस्पतिवार तड़के राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को शहर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात लूटे जाने के मामले में एक आरोपी मंगेश यादव आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे मिशिरपुर पुरैना गांव में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। सूत्रों के मुताबिक मंगेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सुल्तानपुर नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार स्थित एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से पिछली 28 अगस्त को हथियारबंद बदमाशों ने करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे। इस मामले में तीन आरोपियों सचिन, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: मुंह बंद रखने के लिए पुलिस दे रही थी रिश्वत...
अपडेटेड 12:42 IST, September 5th 2024