Published 11:20 IST, July 12th 2024
अंतरिम जमानत मिली, CM केजरीवाल फिर भी नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर? समझ लीजिए कहां फंसा है पेंच
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद वो अभी जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं। वो इसलिए कि ये राहत सिर्फ ईडी के मामले में मिली है।
- भारत
- 2 min read
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश की सबसे बड़ी अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी है। तथाकथित शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत का आदेश दिया है। आम आदमी पार्टी के लिए ये एक बड़ी जीत भले है, लेकिन इसको भी समझना होगा कि अंतरिम जमानत मिलने पर अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं। वो इसलिए कि ये राहत सिर्फ ईडी के मामले में मिली है।
ईडी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को अंतरिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है और उन्हें पता है कि वो एक निर्वाचित नेता हैं। कोर्ट ने टिप्पणी की कि केजरीवाल को तय करना है कि क्या वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। हालांकि साथ में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की तरफ से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को बड़ी बेंच को भेज दिया है।
ED केस में केजरीवाल को दूसरी बार अंतरिम जमानत
दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च 2024 को AAP के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार किया था। ये दूसरी बार है कि ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को दूसरी बार अंतरिम जमानत मिली है। इसके पहले अदालत ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए केजरीवाल को 21 दिन तक अंतरिम जमानत दी थी। 2 जून 2024 को केजरीवाल ने समय पूरा होने के बाद सरेंडर किया था। उसके बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं।
क्यों जेल से बाहर नहीं आएंगे केजरीवाल?
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल की जेल से रिहाई में एक पेंच फंसा है। ये पेंच सीबीआई की गिरफ्तारी का है। ईडी के अलावा दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई ने भी केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। अभी भी अरविंद केजरीवाल सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में उनकी रिहाई संभव नहीं है। AAP प्रमुख को 26 जून को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया था।
Updated 11:20 IST, July 12th 2024